#RBsirUOR

Thursday, May 17, 2018

राजस्थान की अन्य राज्य से सीमा

राजस्थान की अन्य राज्य से सीमा
पंजाब(89 कि.मी)

राजस्थान के दो जिलो की सीमा पंजाब से लगती है।तथा पंजाब के दो जिले फाजिल्का व मुक्तसर की सीमा राजस्थान से लगती है।पंजाब के साथ सर्वाधिक सीमा श्री गंगानगर व न्यूनतम सीमा हनुमानगढ़ की लगती है। पंजाब सीमा के नजदीक जिला मुख्यालय श्री गंगानगर तथा दुर जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ हैं। पंजाब सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा जिला श्री गंगानगर व छोटा जिला हनुमानगढ़ है।
हरियाणा(1262 कि.मी.)

राजस्थान के 7 जिलों की सीमा हरियाणा के 7 जिलों(सिरसा, फतेहबाद, हिसार, भिवाणी, महेन्द्रगढ़, रेवाडी, मेवात) से लगती है। हरियाणा के साथ सर्वाधिक सीमा हनुमानगढ़ व न्युनतम सीमा जयपुर की लगती है।तथा सीमा के नजदीक जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ व दुर मुख्यालय जयपुर का हैं। हरियाणा सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा जिला चुरू व छोटा जिला झुंझुनू है। मेवात(नुह) नवनिर्मित जिला है।जो राजस्थान के अलवर जिले को छुता है।
उत्तरप्रदेश(877 कि.मी.)

राजस्थान के दो जिलों की सीमा उत्तरप्रदेश के दो जिलों(मथुरा व आगरा) से जगती है। उत्तरप्रदेश के साथ सर्वाधिक सीमा भरतपुर व न्युनतम धौलपुर कि लगती है।उत्तरप्रदेश की सीमा के नजदीक जिला मुख्यालय भरतपुर व दुर जिला मुख्यालय धौलपुर है। उत्तरप्रदेश की सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा जिला भरतपुर व छोटा जिला धौलपुर है।
rajasthan state border
मध्यप्रदेश(1600 कि.मी.)

राजस्थान के 10 जिलों की सीमा मध्यप्रदेश के 10 जिलों की सीमा से लगती है।(झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, निमच, अगरमालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्यौपुर, मुरैना) मध्यप्रदेश के साथ सर्वाधिक सीमा झालावाड़ व न्यूनतम भीलवाड़ा की लगती है।तथा सीमा के नजदीक मुख्यालय धौलपुर व दुर जिला मुख्यालय भीलवाड़ा है।मध्यप्रदेश की सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा जिला भीलवाड़ा व छोटा जिला धौलपुर है।
गुजरात(1022 कि.मी.)

राजस्थान के 6 जिलों की सीमा गुजरात के 6 जिलों से लगती है। (कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, माहीसागर, दाहोद) गुजरात के साथ सर्वाधिक सीमा उदयपुर व न्युनतम सीमा बाड़मेर की लगती है।तथा सीमा के नजदीक जिला मुख्यालय डुंगरपुर व दुर मुख्यालय बाड़मेर है। गुजरात सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा जिला बाडमेर व छोटा जिला डंुगरपुर है। राजस्थान के पांच पडौसी राज्य है।- पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात। सबसे कम अन्तराज्जीय सीमा बनाने वाला जिला बाडमेर व अधिक झालावाड़ बनाता है। सन् 1800 में जाॅर्ज थामसन ने सर्वप्रथम इस भू-प्रदेश को राजपुताना नाम दिया सन् 1829 में कर्नल जेम्सटाॅड ने अपनी पुस्तक द एनाल्स एण्ड एन्टीक्यूटीज आॅफ राजस्थान में हमारे इस राज्य के लिए राजस्थान, रायथान, रजवाडा नाम दिया था।


राजस्थान का सामान्य ज्ञान
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जिलों की संख्या
घड़ी दिषा सें:-
गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुन्झनु, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, , उदयपुर, सिरोही, जालौर
पड़ौसी राज्य एवं राजस्थान के जिले निम्न हैं:-
पड़ौसी राज्य राजस्थान के जिले
1. पंजाब गंगानगर, हनुमानगढ़
2. हरियाणा हनुमानगढ़, चुरू, झुन्झनु, सीकर, जयपुर, भरतपुर, अलवर
3. उत्तरप्रदेष भरतपुर, धौलपुर
4. मध्यप्रदेष धौलपुर-बांसवाड़ा (करौली, माधोपुर, कोटा, झालावाड़, बांरा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा)
5. गुजरात बांसवाड़ा, डुंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर
अन्तराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जिलें निम्न हैं:-
गंगानगर – 210 कि.मी.
बीकानेर  – 168 कि.मी.
जैसलमेर – 464 कि.मी.
बाड़मेर – 228 कि.मी.
इस सीमा को रेडक्लिफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा कहते हैं।
अन्तर्राज्य व अंतर्राष्ट्रीय सीमा को छूने वाले जिले गंगानगर एवं बाड़मेर हैं।
निम्न जिलों की सीमा 2 या 2 से अधिक राज्य से लगती हैं:-
हनुमानगढ़ (पंजाब व हरियाणा)    भरतपुर (हरियाणा व उत्तरप्रदेष)
धौलपुर (उत्तरप्रदेष व मध्यप्रदेष)   बांसवाड़ा (मध्यप्रदेष व गुजरात)
पाली को छूने वाले 8 जिले निम्न हैं:-
नागौर    अजमेर  राजसमन्द   उदयपुर
सिरोही   जालौर    बाड़मेर         जोधपुर
राजस्थान की सीमा पर स्थित पड़ौसी राज्यों के नगर निम्न हैं:-
पंजाब –   अबोहर
हरियाणा –   ऐलनाबाद , आदमपुर , हिसार , लौहारू , नारनोल , रेवाड़ी , फिरोजपुर , भिवानी (भिवानी)
उत्तरप्रदेष –   मथुरा , आगरा , फतेहपुर सीकरी (सीकरी) , खेरागढ़
मध्यप्रदेष -  मुरैना (सीमा धौलपुर से लगती हैं)
श्योपुर
शिवपुरी
गुना (सीमा बांरा से लगती हैं)
राजगढ़ (सीमा झालावाड़ा से लगती हैं)
मानपुरा
नीमच (सीमा चित्तौड़गढ़ से लगती हैं)
मंदसौर (झालावाड़, प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़ से सीमा लगती हैं)
रतलाम
गुजरात -  पंचमहल , पालनपुर , बनास कांठा , हिम्मत नगर
भटिण्डा (पंजाब) व भिण्ड (मध्यप्रदेष) की सीमा राजस्थान से नहीं लगती हैं।
राजस्थान को छूने वाले पाकिस्तान के जिलें:-
बहावलपुर (सबसे बड़ा)
मीरपुर, उमरकोट/अमरकोट (सबसे छोटी सीमा)
खैरपुर (सबसे छोटी सीमा)
राजस्थान के संलग्न जिलें:-
डुंगरपुर-बांसवाड़ा
बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर (सीमावर्ती पूर्णरूपेण मरूस्थलीय जिले)
अलवर-भरतपुर
कोटा-बांरा-झालावाड़ (हाड़ौती)
झालावाड़
नोट:- बूंदी – कोटा – (अलग हुए)
बांरा
प्रतापगढ़-उदयपुर-बांसवाड़ा।
जयपुर व झुन्झनु की सीमा आपस में नहीं लगती हैं।
पाली की सीमा भीलवाड़ा से नहीं लगती हैं।
टोंक व दौसा की सीमा आपस में लगती हैं।
भीलवाड़ा की सीमा कोटा से नहीं लगती।
नागौर की सीमा झुन्झनु से नहीं लगती।
जोधपुर व जालौर की सीमा नहीं लगती।
करौली की सीमा-भरतपुर, धौलपुर, दौसा, संवाईमाधोपुर से लगती हैं।
टोंक:- जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, सवांईमाधोपुर, दौसा व कोटा से सीमा
लगती हैं।
जयपुर की सीमा हरियाणा से लगती हैं।

भीलवाड़ा की सीमा मध्यप्रदेष से लगती हैं।

1 comment:

  1. राजस्तान की सीमा से हरियाणा के किस जिले की सीमा सर्वाधिक लगती है?

    ReplyDelete