#RBsirUOR

Thursday, August 12, 2021

UGC-NET 2021: NTA releases schedule of National Eligibility Test, exam will start from October 6 and 5th September last date for registration

 



नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूस के मुताबिक इस साल यह परीक्षा 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल ugcnet.nta.nic.in के जरिए एप्लीकेशन फॉर्मभर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 05 सितंबर तक जारी रहेगा।

एजेंसी ने मर्ज की दिसंबर- जून की परीक्षा

इस बारे में जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एजेंसी ने कोरोना के कारण स्थगित हुए UGC-NET की दिसंबर 2020 की परीक्षा और जून 2021 सेशन में होने वाली परीक्षा को मर्ज कर दिया है। अब यह परीक्षा एक साथ सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एजेंसी ने दोनों सेशन के जेआरएफ के स्लॉट भी मर्ज किए हैं, हालांकि, जेआरएफ के सब्जेक्ट-वाइज कम कैटेगरी-वाइज अलोकेशन में कोई बदलाव नहीं होगा।

07 सितंबर से ओपन होगी करेक्शन विंडो

इच्छुक कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए तय समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 07 सितंबर से 12 सितंबर तक ओपन रहेगी। वहीं, एप्लीकेशन फीस में जमा करने की आखिरी तारीख 06 सितंबर तय की गई है। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

UGC-NET 2021 पूरा शेड्यूल

आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 अगस्तआवेदन की आखिरी तारीख- 05 सितंबरफीस सबमिट की आखिरी तारीख- 06 सितंबरकरेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख- 07 से 12 सितंबरपरीक्षा की तारीख- 06 से 11 अक्टूबर

No comments:

Post a Comment