#RBsirUOR

Monday, August 16, 2021

रेलवे NTPC परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी #Railway #NTPC_Exam_Answer_Key now available #RBsirUOR

 

RAILWAY NTPC ANS KEY

RRB NTPC एग्जाम: आसंर- की जारी की रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, 18 से 23 अगस्त तक चैलेंज कर सकेंगे कैंडिडेट्स



रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) सोमवार यानी 16 अगस्त को नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी NTPC एग्जाम की आंसर-की जारी की। इस बारे में बर्ड की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक आंसर-की रात 8 बजे जारी की । परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rrbcd.gov.in के जरिए अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही कैंडिडेट्स बुधवार रात 8 बजे से ही आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

18 से 23 अगस्त तक चैलेंज कर सकेंगे कैंडिडेट्स

बोर्ड आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए विंडो 18 अगस्त रात आठ बजे से ओपन करेगा। कैंडिडेट्स आंसर की को 23 अगस्त तक चैलेंज कर सकते हैं। ऐसे में 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई 2021 तक आयोगित हुई RRB NTPC फर्स्ट फेज की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स क्वेश्चन पेपर ओर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

साथ ही इसे चैलेंज भी कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को चैलेंज करने के लिए प्रति सवाल 50 रुपए की फीस देनी होगी। अगर उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो कैंडिडेट्स को फीस वापस कर दी जाएगी।

जल्द जारी की जाएगी फाइनल आंसर-की

कैंडिडेट्स की तरफ से मिली आपत्तियों के बाद RRB जल्द ही #NTPC भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की और इसका रिजल्ट जारी करेगा। #RRB एनटीपीसी परीक्षा भारतीय रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (एनटीपीसी) के 35,208 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की गई है। यह परीक्षा सात चरणों में आयोजित की गई थी।

ऐसे चेक करें आंसर- की

सबसे पहले संबंधित जोन की रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।होमपेज पर CEN-01/2019 (NTPC पोस्ट)- आंसर-की और क्वेश्चन पेपर की लिंक पर क्लिक करें।नया टैब ओपन होने पर क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।लॉगिन करते ही आंसर की स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।कैंडिडेट्स इसे चेक कर डाउनलोड कर सकेंगे।


No comments:

Post a Comment