एडमिशन काे लेकर मंगलवार काे बाेर्ड की मीटिंग है। मीटिंग में तय हाेगा कि पहली मेरिट लिस्ट कब निकलेगी।
राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक काॅलेजाें में यूजी में आवेदन के आखिरी दिन 50,890 छात्राें ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें से 47,200 के फाॅर्म जनरेट हुए। पिछले साल काॅलेजाें की 7 हजार सीटाें के लिए 46 हजार फाॅर्म आए थे। इस बार 7 गुना से ज्यादा फाॅर्म आए हैं। सबसे ज्यादा आवेदन बीएससी के लिए महाराजा काॅलेज में आए हैं। यहां 9015, महारानी में 5174 फाॅर्म आए।
राजस्थान काॅलेज में बीए के लिए 7605 फाॅर्म आए। इधर, सर्टिफिकेट काेर्सेज में काेर्स इन जैन दर्शन एंड संस्कृत में 4, सर्टिफिकेट इन उर्दू लैंग्वेज में 1 फाॅर्म आया। फ्रेंच में 147, जर्मन में 116, स्पैनिश में 100 और याेगा एजुकेशन में 139 फाॅर्म आए। सेंट्रल एडमिशन बाेर्ड के कन्वीनर प्राे. एसएल शर्मा ने बताया एडमिशन काे लेकर मंगलवार काे बाेर्ड की मीटिंग है। मीटिंग में तय हाेगा कि पहली मेरिट लिस्ट कब निकलेगी।
लाॅ यूनि. से 15 नए काॅलेज संबद्ध, पिछले साल 30%सीटें खाली थीं
जयपुर| 15 लाॅ काॅलेजाें काे बीएएलएलबी के लिए लाॅ यूनिवर्सिटी ने संबद्धता दे दी है ताकि यहां जल्द एडमिशन शुरू हाे सकें। पिछले साल बीएएलएलबी में 30 प्रतिशत सीटें खाली रह गई थी।
30 अक्टूबर तक इन काॅलेजाें काे बीएएलएलबी काेर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी हाेगी। इधर, बीसीआई से अनुमाेदन लेना हाेगा। प्राइवेट और स्टेट यूनिवर्सिटीज के संघटक काॅलेजाें में यह काेर्स संचालित है। जयपुर के 7 काॅलेजाें में बीएएलएलबी काेर्स संचालित है।
समय पर एडमिशन के लिए सबसे पहले बीएएलएलबी वाले काॅलेजाें काे संबद्धता दी गई। 1 नवंबर से क्लासेज शुरू होंगी।
-डाॅ. देवस्वरूप, कुलपति
No comments:
Post a Comment