ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित छात्रावासों में कठिन विषयों की कोचिंग फैकल्टी के लिए आवेदन आंमत्रित
जयपुर, 13 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर ग्रामीण द्वारा संचालित विभिन्न छात्रावासों में आवासित कक्षा 9 से 12 के छात्राें को गणित, विज्ञान एवं अग्रेजी विषयों की कोचिंग देने के लिए गेस्ट फैकल्टी के आवेदन 31 अगस्त 2021 तक मांगे गए हैं।
उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर (ग्रामीण) श्री अरविन्द कुमार सैनी ने बताया कि विद्या सम्बल योजनान्तर्गत गेस्ट फैकल्टी के लिये ये आवेदन राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, तुंगा, बस्सी, बांसखोह, जमवारामगढ, नायला, चाकसू, कोटखावदा, फागी, दूदू, गागराडू, फुलेरा, सांभरलेक, गोविन्दगढ, उदयपुरिया, अमरसर, राडावास, मनोहरपुर, शाहपुरा, पावटा, मैड, कोटपुतली, बनेठी, विराटनगर (ओबीसी) एवं विराटनगर (एसबीसी) में आवासित कक्षा 9 से 12 के छात्रों को कोचिंग देने के लिए मांगे गए हैं।
इच्छुक विशेषज्ञ अनुभवी सेवानिवृत कार्मिक एवं निजी अभ्याथियों जो संबंधित शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये सेवनियमों में अंकित योग्यता रखते है, गेस्ट फेकल्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं। श्री सैनी ने बताया कि जिले के सभी छात्रावासों के लिये पृथक-पृथक आवेेदन करना होगा। जिले में चयनित अभ्याथियों को प्रतिघंटे की दर से मानदेय का भुगतान किया जावेगा। आवेदन पत्र जिला परिषद कार्यालय जयपुर के प्रथम तल स्थित कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर ग्रामीण के यहां से कार्यालय समय में निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
#Applications_are_invited_for_the_coaching_faculty_of_difficult_subjects_in_the_hostels_located_in_rural_areas_of_Rajasthan
No comments:
Post a Comment