#RBsirUOR

Tuesday, August 24, 2021

Rajasthan Civil Judge Recruitment 2021 : राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती 2021 के लिए एलएलबी के फाइनल सेमेस्टर/ईयर की परीक्षा में शामिल हो रहे या हो चुके युवा भी आवेदन कर सकते हैं.

Rajasthan Civil Judge Recruitment 2021 : राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा निकाली सिविल जज भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है. न्यायिक सेवा में जाने की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए यह शानदार मौका है. राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिस के अनुसार 120 सिविल जज की भर्ती होगी. सिविल जज भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन 22 जुलाई 2021 को जारी किया गया था. जबकि आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी. सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए एलएलबी की डिग्री वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा वे भी आवेदन कर सकते हैं जो एलएलबी के फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं या शामिल हो रहे हैं.


वैकेंसी का विवरण

सिविल जज- 120 पद
सामान्य वर्ग- 35 पद
एससी- 14 पद
एसटी- 10 पद
ओबीसी- 18 पद
इडब्लूएस- 08 पद
एमबीसी- 04 पद
दिव्यांग- 89 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता-

किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से एलएलबी की डिग्री. . इसके अलावा वे भी आवेदन कर सकते हैं जो एलएलबी के फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं या शामिल हो रहे हैं. अभ्यर्थियों को देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी और राजस्थानी बोलियों व सामाजिक रीति-रिवाजों की जानकारी होनी चाहिए.

आयु सीमा-
न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है. राजस्थान के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. राजस्थान के अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क-

सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा/अन्य राज्य के आवेदक- 1000 रुपये
राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/इडब्लूएस-750 रुपये
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति /जनजाति और दिव्यांग जन- 500 रुपये


No comments:

Post a Comment