जयपुर जिले में 137 केंद्रों 33855 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
शिक्षा विभाग की ओर से 31 अगस्त को प्री डीएलएड का आयोजन किया जाएगा। डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इस परीक्षा में 4.71 लाख विद्यार्थी भाग्य आजमाएंगे। कोरोना की दूसरी लहर के बाद आयोजित होने वाला यह संभवतया सबसे बड़ा एग्जाम है। लेकिन प्रदेश में हो रहे जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के कारण परेशानी खड़ी हो गई है।
तीन चरणों में हो रहे जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के पहले दो चरणों को लेकर तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसका अंतिम चरण परीक्षा के ठीक एक दिन बाद 1 सितंबर को है। यहां परीक्षा के दिन 31 अगस्त को पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएगी। अंतिम चरण में एक सितंबर को 25 पंचायत समितियों में चुनाव होने हैं।
इस कारण इन पंचायत समितियों में प्री डीएलएड के परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल हो रहे 4.71 लाख विद्यार्थियों के लिए प्रदेशभर में 2597 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जयपुर जिले में 137 केंद्रों 33855 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
Hariom bheel
ReplyDelete