#RBsirUOR

Thursday, August 12, 2021

Rakshabandhan Gift: The Gehlot government of Rajasthan has given a big gift to women and girls in view of Rakshabandhan. As usual, this time also on Rakshabandhan, they will be able to travel free of cost in Rajasthan Roadways and JCTCL buses.



NEW UPDATES

महिलाओं के लिए अच्छी खबर:रक्षाबंधन पर राजस्थान के किसी भी जिले में रोडवेज बस में कर सकेंगी मुफ्त सफर; आज से टिकट्स की प्री-बुकिंग शुरू


हर साल की तरह इस बार भी राजस्थान परिवहन निगम (राजस्थान रोडवेज) ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए राखी (रक्षाबंधन) पर मुफ्त यात्रा करवाने की घोषणा की है। खासबात ये है कि राखी पर भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अभी से टिकटों की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। महिलाए आज ही राखी के दिन यात्रा करने की टिकट बुक करवा सकती है। राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वार्मा ने बताया कि मुफ्त ट्रेवल का लाभ केवल रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में ही मिलेगा। एसी और वॉल्वो बसों में यात्रा के लिए चार्ज देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मुफ्त यात्रा का लाभ केवल राजस्थान की टेरिटरी (सीमा) में ही मिलेगा। राजस्थान से बाहर जाने पर पैसे देने होंगे।


हाथों-हाथ भी मिल सकेंगे टिकट

मुफ्त यात्रा का लाभ 21 अगस्त रात 12 बजे से मिलना शुरू होगा, जो 22 अगस्त की रात 11:59 बजे तक मिलेगा। एडवांस टिकट के अलावा राखी वाले दिन बस के अंदर भी परिचालक की ओर से जीरो बैलेंस वाले टिकट जारी किए जाएंगे। रोडवेज प्रशासन से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पूरे राज्य में वर्तमान में करीब 3800 बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों को राखी वाले दिन भी चलाया जाएगा। बसों में महिलाओं की ज्यादा भीड़ को देखते हुए बसों के फेरे भी बढ़ाए जा सकते है।


जयपुर की सिटी बसों में भी नहीं लगेगा किराया

लम्बी दूरी पर चलने वाली रोडवेज की बसों के अलावा जयपुर शहर में चलने वाली जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. (जेसीटीएसएल) की लो फ्लोर बसों में भी महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। जेसीटीएसएल की ओर से इस संबंध में भी घोषणा की है। जयपुर में 200 से ज्यादा लो-फ्लोर बसों का संचालन हो रहा है।




Rakshabandhan Gift: राजस्थान की गहलोत सरकार ने रक्षाबंधन के मद्देनजर महिलाओं और बालिकाओं को बड़ा तोहफा दिया है. हमेशा की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर वे राजस्थान रोडवेज और जेसीटीसीएल (Rajasthan Roadways and JCTCL) की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी.

जयपुर. राजस्थान में हर वर्ष की तरह इस बार भी महिलाएं और बालिकाएं रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर राजस्थान रोडवेज (Rajasthan roadways) और जयपुर शहर में लो फ्लोर बसों में मुफ्त सफर (Free travel ) कर सकेंगी. राज्य सरकार ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. अब रोडवेज और जेसीटीसीएल इसे लेकर अपने स्तर पर अलग से आदेश जारी करेगी. रोडवेज की बसों में महिलाएं राजस्थान की सीमा में एक्सप्रेस और साधारण बसों में यात्रा कर सकेंगी. वहीं लो फ्लोर बसों में जयपुर शहर में मुफ्त सफर की छूट रहेगी. यह छूट 22 अगस्त रात 12 बजे से अगले 24 घंटे के लिए जारी रहेगी. विभिन्न महिला संगठनों ने गहलोत सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया है.

रोडवेज और जेसीटीसीएल जल्द जारी करेंगे आदेश
राज्य सरकार के निर्देश के बाद अब जल्द ही रोडवेज और जेसीटीसीएल प्रशासन इसे लेकर आदेश जारी करेगा. इसके बाद रक्षाबंधन के पर्व पर पूरे प्रदेश में रोडवेज और जयपुर शहर में लो फ्लोर बसों में महिलाएं, युवतियां और बालिकाएं मुफ्त सफर कर सकेंगी. रोडवेज प्रशासन द्वारा इस सुविधा के तहत अग्रिम आरक्षण की भी सुविधा दी जाती है. इससे एक शहर से दूसरे शहर में जाने वाली महिलाएं पहले से ही अपनी सीट बुक करवा सकती हैं. क्योंकि रक्षाबंधन के दिन बसों में आम दिनों से ज्यादा भीड़ रहती है. रोडवेज ने इसके लिये आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

No comments:

Post a Comment