#RBsirUOR

Tuesday, August 31, 2021

Exam postponed: राजस्थान D.EI.Ed एग्जाम 2021 फर्स्ट, सेकंड दोनों साल के लिए स्थगित

 Exam postponed: प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान (Department of Elementary Education, Rajasthan) ने राजस्थान D.EI.Ed परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षा पीटीईटी और एसआई परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थगित की गई है. राजस्थान D.EI.Ed परीक्षा 2021 को प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों के लिए संशोधित किया गया है.



D.EI.Ed परीक्षा 2021 अब 2 सितंबर से शुरू होगी और 21 सितंबर, 2021 को समाप्त होगी. परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी- पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक. पहले और दूसरे दोनों साल के कुछ पेपरों में परीक्षा 2 घंटे की होगी.



परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्नपत्र पढ़ने का समय मिलेगा. राजस्थान D.El.Ed परीक्षा के प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 28 सितंबर से 6 अक्टूबर, 2021 तक आयोजित किए जाएंगे परीक्षा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी.



इस बीच, प्री. D.EI.Ed परीक्षा 31 अगस्त, 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य भर के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी.



Saturday, August 28, 2021

MyBookLo app launched to provide study material to college students

 


उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कॉलेज विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री सुलभता से उपलब्ध करवाने के लिए शनिवार को यहां जयपुर में डिजिटल लाइब्रेरी MyBookLo एप का शुभारम्भ किया।



उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भाटी ने कहा कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय नित नए नवाचार कर रहा है। उसी कड़ी में इस एप को लॉन्च किया गया है, जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अगला बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने पाठ्यक्रम की अध्ययन सामग्री प्राप्त करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इसके तहत विद्यार्थियों को अलग-अलग श्रेणियों की कोचिंग दी जाएगी। श्री भाटी ने कहा कि कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से किया गया यह नवाचार आने वाले समय में राजस्थान की उच्च शिक्षण व्यवस्था को नई दिशा देने में मददगार साबित होगा। 



कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्री सन्देश नायक ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम अनुसार डिजिटल अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा एवं MyBookLo कम्पनी के बीच एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत विकसित यह एप कॉलेज विद्यार्थियों के लिए एक डिजिटल लाइब्रेरी होगी। वह इस एप से वीडियो और पीडीएफ नोट्स प्राप्त कर सकते हैं।


Exam 2021-08-28 Exam Related Notice on dated 31.08.2021, UOR, Jaipur.

 ...

NOTICE

Azadi Ka Amrut Mahotsav" celebrations.

click here to Get Free e-certificate

Friday, August 27, 2021

Now learner license can be made from home too - Online learner license facility started by Transport Department, Rajasthan - now you can apply and give test from home at any time

 अब घर से भी बना सकते है लर्नर लाइसेंस

- परिवहन विभाग, राजस्थान द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस की सुविधा
- अब घर से ही किसी भी समय कर सकते है आवेदन और दे सकते है टेस्ट   

जयपुर, 26 अगस्त। प्रदेशवासियों को अब लर्नर लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। अब घर से भी मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ टेस्ट देने की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही टेस्ट में पास होते ही लाइसेंस सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। हालांकि लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर टेस्ट देने की सुविधा पूर्व के अनुसार परिवहन कार्यालय में भी यथावत रहेगी। 

परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि विभाग द्वारा गुरूवार से यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा से आवेदकों कतार में नहीं लगना पड़ेगा, और समय की बचत भी होगी। एक लाइसेंस बनाने में लगभग 20 मिनट का समय लगेगा। हालांकि लर्नर के बाद स्थाई लाइसेंस के लिए नजदीकी परिवहन कार्यालय जाना पड़ेगा।

श्री खाचरियावास ने बताया कि इस सेवा के ऑनलाइन होने के बाद आवेदक घर बैठे किसी भी समय लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट दे सकता है। टेस्ट में पास होने के बाद प्रिंटर के जरिए ।4 साइज पेपर पर लाइसेंस का प्रिंट निकाल सकता हैं। 
लर्नर लाइसेंस के लिए प्रक्रिया

परिवहन आयुक्त श्री महेंद्र सोनी ने बताया कि लाइसेंस बनाने के लिए https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें ऑनलाइन सर्विसेज-ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज-अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस-कंटिन्यू-एप्लिकेंट डज नॉट होल्ड ड्राइविंग/ लर्नर लाइसेंस के बाद सब्मिट करना होगा। इसके बाद ‘वाया आधार (ई-केवाईसी) प्रमाणीकरण‘ को सब्मिट करना होगा।  

आधार (ई-केवाईसी) प्रमाणीकरण का विकल्प चुनने पर ऎसे करे आवेदन 

1- ई-केवाईसी प्रक्रिया मेंं आधार नंबर दर्ज करने पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आयेगा। ओटीपी दर्ज से सत्यापन करने के बाद आधारकार्ड में अंकित नाम, जन्मतिथि, घर का पता और अन्य जानकारी स्वतः ही आवेदन में भर जायेगी। इसके बाद लर्नर लाइसेंस की फीस जमा कराने की विकल्प मिलेगा। फीस जमा होने के बाद 12 मिनट का एक वीडियो देखना होगा। इसमें यातायात नियमों की पालना संबंधित जानकारी होगी। इसके पूरा होने के बाद मोबाइल पर मैसेज के जरिए आवेदन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा, उससे ही ऑनलाइन टेस्ट दिया जा सकेगा। इस टेस्ट में 20 प्रश्न होंगे, जिनमें से 12 सही करने पर ही पास होंगे। ये 20 प्रश्न हर आवेदकों के पास अलग-अलग आयेंगे। इसके बाद आवेदक ओटीपी के जरिए लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं। ई-केवाईसी का विकल्प तभी चुने, जब कि आधार में दर्ज सभी जानकारी सहीं हो। 

2- आधारकार्ड में दर्ज जानकारी (जन्मतिथि व पता) के अनुसार आवेदन नहीं करने की स्थिति में आवेदक को जन्मतिथि, घर का पता आदि के साक्ष्य अपलोड करने होंगे। इसके बाद परिवहन कार्यालयों में संबंधित कर्मचारी आवेदन में अपलोड किये गए दस्तावेज साक्ष्य के रूप में मान्य होने पर, आवेदन में अंकित सूचनाओं से मिलान करेगा। आवेदन नियमानुसार होने पर आवेदक टेस्ट दे सकेगा। दोनों ही विकल्प में आवेदक की फोटो आधार से ही ली जायेगी।
 
मिलेगा 7 दिन का समय, फीस पूर्व भांति ही 

आवेदक को दोनों ही विकल्प में आईडी-पासवर्ड प्राप्त होने की तिथि से 7 दिन के अंदर ही टेस्ट देना होगा। ऎसा नहीं करने पर आवेदक को फिर से परीक्षा फीस जमा करानी होगी। उल्लेखनीय है कि इस सुविधा के लिए भी पूर्व के अनुसार ही फीस जमा होगी। इसमें एक श्रेणी के लिए 200 रूपये और दो श्रेणी के लिए 350 रूपये जमा होगी। 

Department of Law 2021-08-27 Notice regarding to conduct of R.A.C. for MPAT 2017, University of Rajasthan, Jaipur.

 

....

NOTICE

University Sports Board 2021-08-27 Notice regarding with reference to the sports board admission fee in the session 2021-22.

 


NOTICE

राजस्थान #BSTC_2021 के #Admit_card जारी अपने नाम या रोल नंबर से यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

 CLICK  FOR DOWNLOAD

Wednesday, August 25, 2021

2021-08-25 Notice related to organization of digital Quizthon for student of higher studies by Directorate of College Education.

 


NOTICE

2021-08-25 Notice for Research Scholars, Department of Philosophy, UOR, jaipur.

 

NOTICE

2021-08-25 Notice for all the students of II Semester to start practical classes from 01.09.2021, Department of Physics, UOR, jaipur.

 

NOTICE

Education Department: Pre D.El.Ed organized on 31st, 4.71 lakhs will try luck

जयपुर जिले में 137 केंद्रों 33855 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।


शिक्षा विभाग की ओर से 31 अगस्त को प्री डीएलएड का आयोजन किया जाएगा। डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इस परीक्षा में 4.71 लाख विद्यार्थी भाग्य आजमाएंगे। कोरोना की दूसरी लहर के बाद आयोजित होने वाला यह संभवतया सबसे बड़ा एग्जाम है। लेकिन प्रदेश में हो रहे जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के कारण परेशानी खड़ी हो गई है।


तीन चरणों में हो रहे जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के पहले दो चरणों को लेकर तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसका अंतिम चरण परीक्षा के ठीक एक दिन बाद 1 सितंबर को है। यहां परीक्षा के दिन 31 अगस्त को पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएगी। अंतिम चरण में एक सितंबर को 25 पंचायत समितियों में चुनाव होने हैं।


इस कारण इन पंचायत समितियों में प्री डीएलएड के परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल हो रहे 4.71 लाख विद्यार्थियों के लिए प्रदेशभर में 2597 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जयपुर जिले में 137 केंद्रों 33855 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।


Tuesday, August 24, 2021

Rajasthan Civil Judge Recruitment 2021 : राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती 2021 के लिए एलएलबी के फाइनल सेमेस्टर/ईयर की परीक्षा में शामिल हो रहे या हो चुके युवा भी आवेदन कर सकते हैं.

Rajasthan Civil Judge Recruitment 2021 : राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा निकाली सिविल जज भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है. न्यायिक सेवा में जाने की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए यह शानदार मौका है. राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिस के अनुसार 120 सिविल जज की भर्ती होगी. सिविल जज भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन 22 जुलाई 2021 को जारी किया गया था. जबकि आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी. सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए एलएलबी की डिग्री वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा वे भी आवेदन कर सकते हैं जो एलएलबी के फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं या शामिल हो रहे हैं.


वैकेंसी का विवरण

सिविल जज- 120 पद
सामान्य वर्ग- 35 पद
एससी- 14 पद
एसटी- 10 पद
ओबीसी- 18 पद
इडब्लूएस- 08 पद
एमबीसी- 04 पद
दिव्यांग- 89 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता-

किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से एलएलबी की डिग्री. . इसके अलावा वे भी आवेदन कर सकते हैं जो एलएलबी के फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं या शामिल हो रहे हैं. अभ्यर्थियों को देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी और राजस्थानी बोलियों व सामाजिक रीति-रिवाजों की जानकारी होनी चाहिए.

आयु सीमा-
न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है. राजस्थान के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. राजस्थान के अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क-

सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा/अन्य राज्य के आवेदक- 1000 रुपये
राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/इडब्लूएस-750 रुपये
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति /जनजाति और दिव्यांग जन- 500 रुपये


2021-08-24Notice regarding Date extended for filling UG re-admission form for session 2021-22.

 

NOTICE

2021-08-24 Notice regarding Practical File submission of Non-collegiate and Regular of B.A., B.Sc.- III year students at Maharani College, Jaipur.

 

NOTICE

Government is giving 5 lakh rupees for inter-caste marriage in Rajasthan, know what are the terms of the scheme

 

जयपुर. हमारे समाज में भले ही अंतरजातीय विवाह (Inter-caste marriage) का विरोध होता हो, लेकिन सामाजिक समरसता (Social harmony) कायम करने और अस्पृश्यता निवारण के लिए गहलोत सरकार की ओर से डॉ. सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में सहायता राशि बढ़ाने के बाद योजना को पंख लग रहे हैं. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में बड़ी संख्या में युगल विवाह के लिए आवेदन कर रहे हैं. कोरोना संकट भी युगलों को विवाह करने से रोक नहीं सका. कोराना काल में भी 90 युगलों ने सरकार की गाइडलाइन के तहत अंतरजातीय विवाह किया. योजना के तहत पिछले वर्ष सरकार ने 33 करोड़ 55 लाख और मौजूदा वर्ष में 4 करोड़ 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है.


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित इस अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इनमें से 3 लाख 75 हजार रुपये राज्य सरकार और 1 लाख 25 हजार रुपये केंद्र सरकार प्रदान करती है. वर्ष 2013 से पहले प्रोत्साहन राशि महज 50000 रुपये मिलती थी, लेकिन इसके बाद राज्य सरकार ने अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि पांच लाख रुपये कर दी. अंतरजातीय विवाह के मामले में राजस्थान में अजमेर, कोटा, श्रीगंगानगर, जयपुर और अलवर टॉप 5 जिलों में शामिल हैं.


यह है योजना की पात्रता

समाज कल्याण विभाग के निदेशक ओपी बुनकर ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के युवक अथवा युवती जिसने किसी सवर्ण हिन्दू युवक अथवा युवती से विवाह किया हो तो उसे इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही दोनों ही राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए. जोड़े में से किसी की भी आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही किसी आपराधिक मामले में दोषसिद्ध नहीं होना चाहिए और अविवाहित भी होना चाहिए.



युगल की संयुक्त आय 2.50 लाख रुपये से अधिक न हो
बुनकर के अनुसार कई बार जरूरी दस्तावेज के अभाव में लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाती है. राज्य सरकार अंतरजातीय विवाह करने वाले युवकों 5 लाख रुपए प्रदान करती है. 1 महीने के भीतर आवेदन करने पर लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि दे दी जाती है. इसके लिये अंतरजातीय विवाह करने वाले युगल के विवाह के प्रमाण स्वरूप सक्षम प्राधिकरण या अधिकारी कार्यालय से जारी विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र होने के साथ ही युगल की संयुक्त आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

2.50 लाख रुपये की संयुक्त एफडी
डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत युगल के सुखद दांपत्य जीवन को सुनिश्चित करने के प्रयोजन से पति-पत्नी के लिए 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि में से 2.50 लाख रुपये दोनों के संयुक्त खाते में 8 वर्ष के लिए फिक्स डिपोजिट में डाले जाते हैं. वहीं 2.50 लाख रुपये दांपत्य जीवन के निर्वहन के प्रयोजनार्थ आवश्यक व घरेलू उपयोग आदि की चीजों की खरीद के लिए नकद सहायता उनके संयुक्त बैंक खाते के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं.


Mission Admission: Rajasthan University admission is difficult, registration of 50,890 students for 7000 seats in UG


 

एडमिशन काे लेकर मंगलवार काे बाेर्ड की मीटिंग है। मीटिंग में तय हाेगा कि पहली मेरिट लिस्ट कब निकलेगी।


राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक काॅलेजाें में यूजी में आवेदन के आखिरी दिन 50,890 छात्राें ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें से 47,200 के फाॅर्म जनरेट हुए। पिछले साल काॅलेजाें की 7 हजार सीटाें के लिए 46 हजार फाॅर्म आए थे। इस बार 7 गुना से ज्यादा फाॅर्म आए हैं। सबसे ज्यादा आवेदन बीएससी के लिए महाराजा काॅलेज में आए हैं। यहां 9015, महारानी में 5174 फाॅर्म आए।


राजस्थान काॅलेज में बीए के लिए 7605 फाॅर्म आए। इधर, सर्टिफिकेट काेर्सेज में काेर्स इन जैन दर्शन एंड संस्कृत में 4, सर्टिफिकेट इन उर्दू लैंग्वेज में 1 फाॅर्म आया। फ्रेंच में 147, जर्मन में 116, स्पैनिश में 100 और याेगा एजुकेशन में 139 फाॅर्म आए। सेंट्रल एडमिशन बाेर्ड के कन्वीनर प्राे. एसएल शर्मा ने बताया एडमिशन काे लेकर मंगलवार काे बाेर्ड की मीटिंग है। मीटिंग में तय हाेगा कि पहली मेरिट लिस्ट कब निकलेगी।



लाॅ यूनि. से 15 नए काॅलेज संबद्ध, पिछले साल 30%सीटें खाली थीं

जयपुर| 15 लाॅ काॅलेजाें काे बीएएलएलबी के लिए लाॅ यूनिवर्सिटी ने संबद्धता दे दी है ताकि यहां जल्द एडमिशन शुरू हाे सकें। पिछले साल बीएएलएलबी में 30 प्रतिशत सीटें खाली रह गई थी।

30 अक्टूबर तक इन काॅलेजाें काे बीएएलएलबी काेर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी हाेगी। इधर, बीसीआई से अनुमाेदन लेना हाेगा। प्राइवेट और स्टेट यूनिवर्सिटीज के संघटक काॅलेजाें में यह काेर्स संचालित है। जयपुर के 7 काॅलेजाें में बीएएलएलबी काेर्स संचालित है।

समय पर एडमिशन के लिए सबसे पहले बीएएलएलबी वाले काॅलेजाें काे संबद्धता दी गई। 1 नवंबर से क्लासेज शुरू होंगी।
-डाॅ. देवस्वरूप, कुलपति


Monday, August 23, 2021

Revised notification regarding change exam date for dated 20, 26 August and 01, 04 September 2021. RAJASTHAN UNIVERSITY

 

NOTICE

#RAJIV_2021_DIGITAL_QUIZATHON ( Important news for college students: 75 students will get tabs and 90 will get mobiles; Competitions will be held from 1 to 7 September, register till 26, result on 10 September )

 


Click here to apply



कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से 1 से 7 सितम्बर तक राज्य स्तरीय डिजीटल क्विजथॉन प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन कराया जाएगा। तीन दिन होने वाली प्रतियोगिता के लिए 26 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन होगा। इसमें रेग्यूलर कॉलेज स्टूडेंट्स भाग ले सकेंगे। परिणाम 10 सितम्बर को घोषित होंगे।

तीनों प्रतियोगिताओं में से प्रत्येक में श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक टैब, 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार रुप में एक-एक मोबाइल अथवा कोई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। तीन दिन होने प्रतियोगिताओं में मिलाकर कुल 75 प्रथम पुरस्कार टैब एवं 90 द्वितीय पुरस्कार मोबाइल दिए जाएंगे।

तीन दिन होगी प्रतियोगिताएं

एक सप्ताह तक चलने वाले इस डिजीटल क्विजथॉन में तीन प्रतियोगिताएं 1 सितंबर को सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति एवं कम्प्यूटर, 3 सितंबर को स्थानीय शासन में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति से सुशासन विषय पर तथा 6 सितम्बर को सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी।

आयु 17 से 23 साल के बीच जरूरी

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DoIT) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस क्विजथॉन में राजस्थान के राजकीय एवं निजी सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पॉलोटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेजों के नियमित पंजीकृत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसके लिए आयु सीमा 17 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं 31 अगस्त 2021 को अधिकतम आयु 23 वर्ष को आधार माना जाएगा।

रजिस्ट्रेशन जरूरी
इस डिजीटल क्विजथॉन में भाग लेने के लिए सभी इच्छुक विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की वेबसाइट https://doitc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसकी सूचना कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/dept/dce/ पर भी उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन के लिए ई-मेल आई डी एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य है तथा एक ई-मेल आई डी से एक ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

SSO आई डी अनिवार्य

साथ ही लॉग इन करने के लिए सभी लॉग इन करने के लिए सभी को अपनी को अपनी SSO आईडी का उयोग अनिवार्य रखा गया है। यदि किन्ही विद्यार्थियों के पास अभी नहीं है तो उनकी आईडी बनवाए। इसके लिए 26 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह पूर्णतः निःशुल्क है।

ऑनलाइन मोड पर होगी
यह डिजीटल क्विजथॉन ऑनलाइन मोड पर आयोजित करवाई जाएगी एवं इसमें प्रत्येक दिन होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता में 75 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी भाषा रहेगा। परीक्षा का समय एक परीक्षा का समय एक घण्टा मध्यान्ह 12 बजे से 1 बजे तक होगा।

Exam Notification on 23-08-2021 #university_of_kota


    

UNIVERSITY OF KOTA

Regardiong Centre Changed_2 UNIVERSITY OF KOTA


UNIVERSITY OF KOTA

Regardiong Centre Changed_1 #university_of_kota

    

UNIVERSITY OF KOTA

Saturday, August 21, 2021

#India's #first #anti_covid_vaccine for #children above 12 years of age has been #approved for emergency use

भारत में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्‍चों के‍ लिए पहली कोविड रोधी वैक्‍सीन को आपातकालीन इस्‍तेमाल की मंजूरी मिली



कोविड महामारी के खिलाफ लडाई में भारत ने एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। देश को 12 वर्ष या उससे अधिक के किशोंरों के‍ लिए कोविड रोधी वैक्‍सीन मिल गई है। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन- सी.डी.एस.सी.ओ. ने देश में 12 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के बच्‍चों के लिए कैडिला हेल्थकेयर की डीएनए आधारित कोविड वैक्सीन - जायकोव-डी के आपात उपयोग की अनुमति दे दी है। 

सी.डी.एस.सी.ओ. की विशेषज्ञ समिति के परामर्श से तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण के परिणामों के मूल्यांकन के बाद इसे मंजूरी दी गई। इस वैक्सीन की प्रभावशीलता 66.06 प्रतिशत है और इसे दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच सुरक्षित रखा जा सकता है। इस वैक्सीन की तीन डोज दी जाएंगी। पहली डोज देने के बाद 28वें दिन दूसरी और 56वें दिन तीसरी डोज दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश कोविड के खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ रहा है और दुनिया की पहली डीएनए आधारित जायडस कैडिला की जायकोव-डी वैक्सीन देश के वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि जायकोव-डी को मिलाकर भारत में अब तक छह कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है और यह देश में ही विकसित दूसरी वैक्सीन है।  

2021-08-21 Notice regarding internal assignment test will be held as schedule for all the students of M.A./M.Sc. Geography IV Semester 2021.

 

NOTICE

2021-08-21 Notice regarding admission for #R.A.S. (Pre) & #UGC-NET Coaching, APTC, UOR, Jaipur.

NOTICE



 2021-08-21,Notice regarding #admission for #R.A.S. (Pre) & #UGC-NET Coaching, APTC, #UOR, Jaipur.

University Maharani College 2021-08-21 Office Order regarding The following teachers that have been appointed for counseling work of UG Admission for the session 2021-22.University of Rajasthan, Jaipur.

 

NOTICE



 

Friday, August 20, 2021

#RVUNL Rajasthan Vidyut 01, 02, 03 Various Post #Admit_Card_2021

 Post Name:

RVUNL Rajasthan Vidyut 01, 02, 03 Various Post Admit Card 2021

Post Date: 23-02-2021

Post Update Date: 20-08-2021

Rajasthan Rajya Vidyut Prasaran Nigam Ltd. has released the Vidyut AE / JE / Other Post Admit Card 2021 Available Now for the recruitment of 1075 post. All eligible and interested candidates can download pravesh patra on its official website. Candidates can apply through online mode within Exam Date



Useful Important Links:

Download Post Code-01 Admit Card

Click Here

Download Post Code-02 Admit Card

Click Here

Download Post Code-03 Admit Card

Click Here

Download Advertisement

AE | JE | AO / PO

Official Website

Click Here 


Rajasthan: विदेशों में पढ़ाई करेंगे छात्र, पूरा खर्च उठाएगी गहलोत सरकार, Scholarship का ऐलान ( #Rajasthan: Students will #study_abroad, Gehlot government will bear full expenses, #scholarship announced )

 

Rajiv Gandhi 77th Birth Anniversary: सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence) की घोषणा की. अब 200 मेधावी विदेशों में पढ़ाई कर सकेंगे.


जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के छात्रों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 77वें जन्मदिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से आयोजित राजस्थान इनोवेशन विजन यानि राजीव-2021 ‘सूचना तकनीक से सुशासन’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्टार्ट-अप के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं को ‘राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड’ देने की घोषणा की. इसके तहत प्रथम पुरस्कार के रूप में 2 करोड़ रूपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1 करोड़ रूपए और तीसरा पुरस्कार के रूप में 50 लाख रूपए की राशि दी जाएगी.


बैठक में प्रदेश में 14 नवंबर से ‘राजीव गांधी युवा कोर’ का शुभारंभ भी किया जाएगा. साथ ही प्रदेश के 200 मेधावी विद्यार्थियों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में अध्ययन के लिए उन्होंने ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’  (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence) की घोषणा की. इस योजना पर प्रतिवर्ष करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें विद्यार्थी के अध्ययन का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.


गहलोत सरकार ने इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर करने की घोषणा की. जयपुर में करीब 200 करोड़ रूपए की लागत से राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी की स्थापना भी की जा रही है. इसके माध्यम से युवाओं को सूचना तकनीक के नए पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने का अवसर मिलेगा.



P.T.E.T-2021

PTET-2021 प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 08 सितंबर 2021 है | अभ्यर्थियों को परीक्षा से 10 दिन पूर्व ऑनलाइन प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जायेंगे 


P.T.E.T-2021

 The tentative date of PTET-2021 entrance exam is 08 September 2021. Online admit card will be available to the candidates 10 days before the exam.

RAJASTHAN CM LIVE 20-08-2021 @ 11:00 AM


 

Thursday, August 19, 2021

2021-08-19 Notification regarding date extended for filling exam form of B.Ed., B.A.-B.Ed./B.Sc.- B.Ed., B.Ed. (Ord.326 D) Exam- 2021.

 

NOTICE



 

#university_of_Rajasthan , #RU , #uniraj , #University_of_Rajasthan

2021-08-19 Notice regarding date extended for filling UG online admission form for session 2021-22.

 

NOTICE



 

#rajasthan_university #ru #uor #uniraj #university_of_Rajasthan

2021-08-19 Revised notification regarding change exam date for dated 20, 26 August and 01, 04 September 2021.

NOTICE



 

Revised M.A. Hindi, English, History, Sociology, Sanskrit, Pol. Sc. & Sindhi TimeTable-2021 UNIVERSITY OF KOTA


UNIVERSITY OF KOTA

2021-08-18 Notice Regarding organize practical/internal Exam- 2021 for Final Year UG/PG of Regular/Non-collegiate/Ex-student/Due and I Semester students.

 

NOTICE

2021-08-18 सूचना व्यावहारिक/आंतरिक परीक्षा- 2021 के अंतिम वर्ष के लिए नियमित/गैर-कॉलेजिएट/पूर्व छात्र/देय और I के यूजी/पीजी के आयोजन के संबंध में 2021-08-18 अंतिम के लिए व्यावहारिक/आंतरिक परीक्षा- 2021 आयोजित करने के संबंध में सूचना वर्ष नियमित/गैर-कॉलेजिएट/पूर्व छात्र/देय और प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का यूजी/पीजी। छात्र।


( 2021-08-18 soochana vyaavahaarik/aantarik pareeksha- 2021 ke antim varsh ke lie niyamit/gair-kolejiet/poorv chhaatr/dey aur i ke yoojee/peejee ke aayojan ke sambandh mein 2021-08-18 antim ke lie vyaavahaarik/aantarik pareeksha- 2021 aayojit karane ke sambandh mein soochana varsh niyamit/gair-kolejiet/poorv chhaatr/dey aur pratham semestar ke chhaatron ka yoojee/peejee. chhaatr. )


#Uniraj #RU #RAJASTHAN_UNIVERSITY

Wednesday, August 18, 2021

2021-08-18 Notice regarding postponed exam scheduled to be held on dated 20.08.2021, 26.08.2021, 01.09.2021 and 04.09.2021 due to Muharram and Panchyatiraj Election.

2021-08-18 मुहर्रम और पंचायतीराज चुनाव के कारण दिनांक 20.08.2021, 26.08.2021, 01.09.2021 और 04.09.2021 को होने वाली स्थगित परीक्षा के संबंध में सूचना।

  

NOTICE


 

( 2021-08-18 muharram aur panchaayateeraaj chunaav ke kaaran dinaank 20.08.2021, 26.08.2021, 01.09.2021 aur 04.09.2021 ko hone vaalee sthagit pareeksha ke sambandh mein soochana. )



#Notice_regarding #postponed_exam scheduled to be held on dated 20.08.2021, 26.08.2021, 01.09.2021 and 04.09.2021 due to #Muharram and #Panchyatiraj_Election. #RU #RAJASTHAN_UNIVERSITY #UOR #uniraj


Rajasthan CM LIVE TODAY

 


Tuesday, August 17, 2021

मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश अब 20 अगस्त (शुक्रवार) को ( The public holiday of Muharram is now on 20 August (Friday) )

 जयपुर, 17 अगस्त। राज्य सरकार ने मोहर्रम के उपलक्ष्य में पूर्व में घोषित अवकाश को 19 अगस्त (गुरूवार) के स्थान पर अब 20 अगस्त, 2021 (शुक्रवार) को सम्पूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।



संयुक्त शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग श्री राजीव जैन ने बताया है कि 19 अगस्त (गुरूवार) को सम्पूर्ण राज्य में कार्य दिवस रहेगा।





#The_public_holiday of #Muharram is now on #20_August (Friday) #Rajasthan

#Exam 2021-08-17 Notice regarding All the examinations to be held after 19.08.2021 for all the subjects of the allotted candidates at the following examination centers of the undergraduate / postgraduate / semester (regular / pre / self-paced) examinations will be held at the changed examination centers due to unavoidable reasons. University of Rajasthan,Jaipur.

 


NOTICE

#CUCET_2021: #NTA starts registration process for Central University Common Entrance Test, exam will be held from September 15 to 24 ( CUCET_2021: #NTA ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, 15 से 24 सितंबर के बीच होगी परीक्षा )

 

Current Events
News & Events



#CUCET_2021: #NTA starts #registration_process for #Central_University #Common_Entrance_Test, exam will be held from September 15 to 24 

Covid 19 vaccination Download Certificate

 

Download Certificate

U-turn of Education Department regarding TC: Thousands of students who left private and took admission in government school, they will have to go back to school for TC, will have to pay fees, displeasure among parents (TC को लेकर शिक्षा विभाग का यू-टर्न:जिन हजारों स्टूडेंट्स ने प्राइवेट को छोड़ सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया, उन्हें TC के लिए फिर जाना होगा स्कूल, देनी होगी फीस, पेरेंट्स में नाराजगी )


 

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश, जिसमें सात जुलाई के आदेश को पलट दिया गया है।

प्राइवेट स्कूल्स के दबाव में आकर शिक्षा विभाग ने आखिरकार ऐसा निर्णय कर लिया है, जिससे हजारों गार्जन को एक बार फिर उसी प्राइवेट स्कूल में जाना होगा, जहां बिना फीस जमा कराये उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया था और सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया था। दरअसल, शिक्षा विभाग ने अब TC की अनिवार्यता लागू करने का आदेश निकालकर यूटर्न लिया है। इस निर्णय से एक ओर जहां प्राइवेट स्कूल संचालक खुश है क्योंकि उनकी लाखों रुपए की डूबी हुई फीस वापस आ जायेगी, वहीं पेरेंसट्स परेशान हैं क्योंकि कोरोना के दौर में हुए आर्थिक नुकसान पर ये निर्णय तकलीफ देने वाला है।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने पहले एक आदेश जारी किया था कि कोई भी स्टूडेंट अब किसी भी स्कूल में बिना टीसी के एडमिशन ले सकता है। यह आदेश किसी सरकारी या गैर सरकारी स्कूल के लिए नहीं था बल्कि सभी के लिए था। फिर भी सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स प्राइवेट से निकले और सरकारी स्कूल में चले गए। इन स्टूडेंट्स के गार्जन को खुशी थी कि उन्हें हजारों रुपए की बकाया फीस अब नहीं देनी होगी। दो महीने बाद ही शिक्षा विभाग ने यूटर्न लेते हुए अब कहा है कि स्टूडेंट्स को टीसी हर हाल में लेनी होगी।

अब क्या बोला विभाग

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश में कहा है कि कक्षा एक से आठ तक दिए गए अस्थायी प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को अब एसआर नंबर (स्कोलर नंबर) नहीं दिया जाये। स्कोलर नंबर देने से पहले उनसे टीसी ली जायेगी। टीसी के अभाव में स्कूल में स्थायी प्रवेश नहीं होगा।

पंद्रह दिन में दें टीसी, उसी सत्र की फीस लें

शिक्षा विभाग ने इस निर्णय में प्राइवेट स्कूल को बाध्य किया है कि वो पंद्रह दिन के अंदर इन स्टूडेंट्स को टीसी दें। साथ ही ये भी निर्देश दिया है कि इन स्टूडेंट्स से उसी सत्र तक की फीस वसूली की जाये। अगर किसी स्टूडेंट ने स्कूल को सूचना दिये बिना ही अप्रैल में सरकारी स्कूल में एडमिशन ले लिया है और अब टीसी लेने आ रहा है तो उसे इस सेशन की फीस नहीं देनी है।

बिना सूचना कैसे कम होगी फीस

उधर, प्राइवेट स्कूल संचालकों के संगठन प्राइवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपेरिटी एलायंस (पैपा) के संयोजक गिरिराज खैरीवाल का कहना है कि अगर स्टूडेंट ने लिखित में स्कूल छोड़ने की सूचना दी है तो उससे इस सेशन की फीस नहीं ली जा सकती। अगर किसी ने सूचना ही नहीं दी है तो उससे तो फीस ली जा सकती है। सरकारी स्कूल में सत्र पर्यंत एडमिशन के आदेश है, ऐसे में अब तक ऑनलाइन पढ़ाई कर चुके स्टूडेंट्स की फीस कैसे माफ हो सकती है।

वहीं एक अन्य संगठन स्कूल एज्युकेशन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू का कहना है कि दो बातें इस आदेश में स्पष्ट होनी चाहिए। पहली ये कि पंद्रह दिन में फीस जमा करवाकर ही टीसी दी जा सकेगी। दूसरी ये कि जब स्कूल छोड़ने की जानकारी दी है, तब तक की फीस ली जायेगी।





#U_turn_of_Education_Department_Rajasthan regarding #TC #Rajasthan_Government

RPSC RAS/ RTS Recruitment 2021 – Apply Online Application for 988 Posts , Syllabus

RAS-2021 के एग्जाम 27 व 28 अक्टूबर को:RPSC ने जारी की डेट, अभी भरे जा रहे आवेदन: 988 पदों पर होनी है भर्ती, 2 सितंबर है लास्ट डेट



Name of the Post: RPSC RAS/ RTS Online Form 2021

Post Date: 21-07-2021

Latest Update: 04-08-2021

Total Vacancy: 988

Brief Information: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has announced notification for the recruitment of RAS/ RTS Combined Competitive Exam 2021 vacancies on direct recruitment basis. Those Candidates who are interested in the vacancy details & completed all eligibility criteria can read the notification & apply online.

Rajasthan Public Service Commission (RPSC)

RAS/ RTS Vacancies 2021

Advt No – 03/2021-22

Application Fee

  • For General/ Other State: Rs. 350/-
  • For OBC/ BC: Rs.250/-
  • For SC/ ST/ PH: Rs.150/-
  • Payment Mode: through Online by using credit/ debit card/ net banking/ challan/ E Mitra Kiosk.

 Important Dates

New Dates:

  • Starting Date for Apply Online: 04-08-2021 
  • Last Date to Apply Online: 02-09-2021 till 12:00 midnight

Previous Dates:

  •  Starting Date for Apply Online: 28-07-2021 (Postponed)
  • Last Date to Apply Online: 27-08-2021 (Postponed)

Age Limit (as on 01-01-2022)

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 40 Years
  • Age relaxation is admissible as per rules.

 Qualification

  • Candidates should possess Any Degree.
Vacancy Details
Post NameTotal
State Service Posts
Rajasthan Administrative Service76
Rajasthan Police Service77
Rajasthan Accountant Service32
Rajasthan Industrial Service04
Rajasthan Tourism Services04
Rajasthan Transport Services07
Rajasthan Excise (Preventive Force) Agriculture Service37
Rajasthan Commercial Tax Services38
Rajasthan Jail Services09
Rajasthan Planning Services07
Rajasthan Integrated Child Development08
Rajasthan fertilizer and Civil Supplies06
Rajasthan Rural Development Services21
Rajasthan Labour Welfare Services01
Rajasthan State Insurance Service03
Rajasthan Cooperative Services33
Subordinate Posts
Raj Cooperative Subordinate Service148
Rajasthan Tehsildar Service111
Raj. Excise Subordinate Services32
Raj. Planning Subordinate Services02
Raj. Industry Subordinate Services03
Raj. Fertilizer and Civil Supplies Subordinate Services126
Raj. Integrated Child Development Subordinate36
Raj Judicial and Jurisdiction19
Raj. Labour Welfare Subordinate Services80
Raj. Agriculture Subordinate Services68
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Links
Apply OnlineClick Here
Online Dates Changed NoticeClick Here
Apply Online Dates PostponedClick Here
SyllabusEnglish | Hindi | Notice
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here 
 

#RPSC ,#RAS,#RTS,#Recruitment2020,#ApplyOnline #Application ,#988Posts ,#Syllabus ,result , #admitCards , #GovernmentJob ,  #RajasthanJobs , #SarakariJobs , #jobsAlert , #RASEXAM_27_28_OCTOBER