#RBsirUOR

Saturday, June 19, 2021

एकेडमिक जॉब पोर्टल:NET, SET, PhD क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए UGC ने शुरू किया जॉब पोर्टल, नॉन टीचिंग जॉब भी वेबसाइट पर होगी अपलोड | Academic job portal: UGC launches job portal for NET, SET, PhD qualified candidates, non-teaching jobs will also be uploaded on the website |

 

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET), स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) और पीएचडी क्वालिफाई कैंडिडेट्स के लिए एक एकेडमिक जॉब पोर्टल लॉन्च किया है। UGC के इस जॉब पोर्टल पर NET, SET, PhD क्वालिफाइड कैंडिडेट्स अपनी प्रोफाइल बनाकर विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में वैकेंसी की जानकारी हासिल कर उन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन बना सकेंगे प्रोफाइल

NET, SET, PhD क्वालिफाई कर चुके कैंडिेट्स UGC जॉब पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट Ug.ac.in/jobportal के जरिए रजिस्ट्रेशन कर अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल बना सकते हैं। साथ ही एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पोर्टल पर उपलब्ध प्रोफाइल से कैंडिडेट्स को खोज कर सकते हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स जॉब की लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

नॉन टीचिंग जॉब्स भी होंगी अपलोड

पोर्टल पर जॉब्स को अपग्रेड करने के साथ ही आयोग नॉन टीचिंग जॉब भी समय-समय पर पोस्ट करता रहेगा। नॉन टीचिंग जॉब में प्रशासनिक भूमिकाओं वाली जॉब्स जैसे अकाउंट्स, सिक्योरिटी, हेल्थ, लाइब्रेरी समेत कई अन्य डिपार्टमेंट शामिल होंगे। इतना ही नहीं इनसे संबंधित वैकेंसी भी पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी।    ©🌍RB🌎SIR🌏®


No comments:

Post a Comment