#RBsirUOR

Wednesday, June 9, 2021

महिला ने दिया एक साथ 10 बच्‍चों को जन्‍म, एक ही महीने में टूट गया रिकॉर्ड! | Woman gave birth to 10 children in South Africa, record broken in a single month!

Q विश्व जनसंख्या दिवस कब बनाया जाता है 

 

साउथ अफ्रीका (South Africa) की 37 साल की गोसियामी धमारा सिटहोल (Gosiame Thamara Sithole) ने एक साथ सात लड़कों और तीन लड़कियों को जन्‍म दिया है. प्रेग्‍नेंसी के दौरान डॉक्‍टरों ने कहा था कि उन्‍हें 6 बच्‍चे हो सकते हैं लेकिन जब 7 जून को गोसियामी का ऑपरेशन किया गया था तो उन्‍हें एक साथ 10 बच्‍चे हुए.




केपटाउन. आपने अपने आसपास जुड़वा बच्‍चे होने की खबरें तो खूब सुनी होंगी. कई बार किसी महिला को तीन बच्‍चे एक साथ होने की खबरें भी सामने आ जाती हैं लेकिन क्‍या आपने कभी ये सुना है कि किसी महिला ने एक साथ 10 बच्‍चों को जन्‍म दिया हो. साउथ अफ्रीका (South Africa) में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यह अपने आप में एक विश्‍व रिकॉर्ड (World Record) है. गोसियामी धमारा सिटहोल (Gosiame Thamara Sithole) नाम की महिला ने एक साथ 10 बच्‍चों को जन्‍म दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 37 साल की गोसियामी धमारा सिटहोल ने एक साथ सात लड़कों और तीन लड़कियों को जन्‍म दिया है. प्रेग्‍नेंसी के दौरान डॉक्‍टरों ने कहा था कि उन्‍हें 6 बच्‍चे हो सकते हैं लेकिन जब 7 जून को गोसियामी का ऑपरेशन किया गया था तो उन्‍हें एक साथ 10 बच्‍चे हुए. गोसियामी बताती हैं कि उनके पति को उम्‍मीद थी कि उन्‍हें आठ बच्‍चे हो सकते हैं. अपनी सभी बच्‍चों को स्‍वस्‍थ देखकर परिवार के सभी सदस्‍य काफी खुश हैं.




Ans. 
11 जुलाई 1989 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की संचालक परिषद द्वारा शुरू की गई थी। दरअसल 11 जुलाई 1987 तक वैश्विक जनसंख्या का आंकड़ा 5 अरब के पार हो चुका था, जिसे देखते हुए विश्व जनसंख्या दिवस मनाने और जारी रखने का निर्णय लिया गया था।


No comments:

Post a Comment