#RBsirUOR

Friday, June 4, 2021

बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

#बेरोजगार_कंप्यूटर_


शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा:कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग पर रोज नए तरीकों से वर्चुअल आंदोलन, घरों से धरना और सोशल मीडिया ट्रेंडिंग के ज​रिए सरकार का ध्यान खींचने की कवायद 


कोरोना काल में बेराजगार अभ्यर्थी अब वर्चुअल आंदोलन का सहारा ले रहे हैं। बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षकों ने भर्ती नहीं निकालने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले छह दिनों से बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षक घरों पर धरना देकर वर्चुअल आंदोलन कर रहे हैं। ये बेरोजगार शिक्षक ट्वीटर ट्रेंड के जरिए रोज सरकार करा ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर सोशल मीडिया ट्विटर पर लगातार छठे दिन धरना जारी रहा। ट्वीटर पर #कंप्यूटर_भर्ती_के_लिए_वर्चुअल_धरना_छठा_दिन और #राज_सरकार_आंखे_खोलो ट्रेंड करवाया। बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षकों ने छठे दिन आंखों पर काली पट्टी बांधकर वर्चुअल धरना दिया। इससे पहले पांचवें दिन बेरोजगार युवाओं ने अपनी डिग्री दिखाकर और कंप्यूटर के पार्ट्स जैसे माउस और कीबोर्ड दिखाकर अपनी पीड़ा जताई और सरकार से मांग की जल्द से जल्द कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की। राजस्थान राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रनजीत मीणा ने सरकार से आग्रह किया कि जल्द बेरोजगार युवाओं से सरकार वार्ता करे। बेरोजगार संघर्ष समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपेश ने बताया कि ट्विटर पर कंप्यूटर भर्ती के लिए वर्चुअल धरना छठे दिन जारी रहा। र जब तक सरकार भर्ती का नोटिफिकेशन नहीं निकालती तब तक बेरोजगार अपनी आवाज उठाते रहेंगे, वर्चुअल धरना जारी रहेगा। वर्चुअल आंदोलन कर रहे युवाओं का कहना है कि प्रदेश की 3463 सैंकंडरी स्कूलों और 11137 सीनियर सैकंडरी स्कूलों में नवीं और 10 वीं कक्षाओं में कंप्यूटर पढ़ाया जाता है लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए कोई स्थायी कंप्यूटर शिक्षक नहीं है। बजट में सरकार ने कंप्यूटर शिक्षक कैडर बनाने की घोषणा की लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।


No comments:

Post a Comment