पीटीईटी • राजस्थान #PTET एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं
(2 Year Course) [B.Ed.] Eligibility : - Graduation |
[4 Year Integrated Course] [B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.] Eligibility : - 10+2 |
• 21 मई को होगी परीक्षा, पहली बार परीक्षार्थी प्रश्न बुकलेट ले जा सकेंगे घर
निगेटिव मार्किंग होगी, तीन घंटे में करने होंगे 200 प्रश्न, गलत उत्तर पर कटेगा
एक अंक
राज्य के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 21 मई को होने वाली पीटीईटी परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा ने तैयारियां शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय बुधवार को प्रश्न पत्र एवं अंक योजना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।
नोडल एजेंसी ने इस बार एक नवाचार भी किया है। पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पहली बार क्वेश्चन बुकलेट अपने साथ घर ले जा सकेंगे।
कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाली पीटीईटी परीक्षा में परीक्षा देने के बाद विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र बुकलेट वापस लौटा नहीं होती थी।
इस कारण परीक्षार्थी प्रश्न पत्र में किए गए प्रश्नों का खुद मूल्यांकन नहीं कर पाते थे।
इस समस्या को देखते हुए नोडल एजेंसी ने इस बार प्रश्न पत्र बुकलेट अभ्यर्थियों को साथ ले जाने की अनुमति प्रदान की है।
इसके साथ ही परीक्षार्थी अपने द्वारा उपयोग में लाई गई ओआरएम सीट की कार्बन कॉपी भी अपने साथ ले जा सकेंगे।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। अभ्यर्थियों को 200 प्रश्न हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का निर्धारित होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।
10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश
बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए राज्य भर से पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 21 मई को पीटीटीके परीक्षा एक पारी में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को एक घंटे पूर्व संबंधित केंद्र पर पहुंचना होगा।
सुबह 10 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रश्न पत्र चार खंडों में होगा विभाजित पीटीईटी परीक्षा का प्रश्न पत्र चार खंडों में विभाजित होगा। जिसमें 50 प्रश्न मानसिक योग्यता, 50 प्रश्न शिक्षक अभिवृत्ति, 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 50 प्रश्न हिंदी अंग्रेजी के होंगे।
सेक्शन बी शिक्षण अभिवृत्ति में उत्तर के वरीयता अनुसार क्रमशः 3,2,0 एवं 1 अंक दिए जाएंगे।
■ विद्यार्थी खुद अपने प्रश्न पत्र का मूल्यांकन कर सके इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर प्रश्न पत्र बुकलेट विद्यार्थियों को वापस देने का निर्णय लिया गया है।
डॉ. नरेंद्र पानेरी, नोडल अधिकारी, पीटीईटी
🌑 21 मई को 1494 केन्द्रों पर 5 लाख 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे पीटीईटी परीक्षा
15 मई से ऑनलाइन डाउनलोड किये जा सकेंगे प्रवेश पत्र
जयपुर में सर्वाधिक एवं जैसलमेर में सबसे कम अभ्यर्थी
🌑
🌑
🌑
🌑Rajasthan PTET Admit Card 2023 Download link
| Rajasthan #PTET #AdmitCard #2023 #Download link
⇆◁NOTE ᴘʟᴇᴀꜱᴇ▷↻
♡ ㅤ ❍ㅤ ♡ ㅤ ❍ㅤ
" | आपका दिन मंगलमय हो | "
♡ ㅤ ❍ㅤ ♡ ㅤ ❍ㅤ
" ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ , ˢʰᵃʳᵉ "
❍━━━━━━━ლ━━━━━━━❍
♡ ㅤ ❍ㅤ ♡ ㅤ ❍ㅤ
" | आपका दिन मंगलमय हो | "
♡ ㅤ ❍ㅤ ♡ ㅤ ❍ㅤ
" ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ , ˢʰᵃʳᵉ "
❍━━━━━━━ლ━━━━━━━❍
No comments:
Post a Comment