#RBsirUOR

Tuesday, May 9, 2023

jobs ​FTII Recruitment 2023: फिल्म एडिटर सहित इन पद पर निकली वैकेंसी ये उम्मीदवार फटाफट करें अप्लाई

 Film and Television Institute of India Jobs 2023: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस अभियान के लिए आवेद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए आधिकारिक साइट ftil.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 मई 2023 तय की गई है.


इस अभियान के जरिए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में 84 पद भरे जाएंगे. जिनमें कैमरामैन, फिल्म एडिटर, मेकअप आर्टिस्ट आदि पद शामिल हैं. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से मैट्रिकुलेशन/ एसएससी/ आईटीआई सर्टिफिकेट/संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा

इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 25/27/ 30/40/50 वर्ष तय की गई है.

ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए पेपर आधारित परीक्षा (पीबीटी) /स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. पीबीटी में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं. पीबीटी में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति, कंप्यूटर आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए शुल्क 1,000 रुपये तय किया गया है.

इस तरह करें आवेदन

* स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एफटीआईआई की आधिकारिक वेबसाइट ftii.ac.in पर जाएं.
* स्टेप 2: इसके बाद उम्मदीवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
* स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें.
* स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
* स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
* स्टेप 6: फिर उम्मदीवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
* स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल 

Film and Television Institute of India Jobs 2023: Film and Television Institute of India has issued a recruitment notification. According to which recruitment will be done on many posts in the institute. The application process for this campaign has started. Candidates can apply for this campaign by visiting the official site ftil.ac.in. The last date to apply for the campaign has been fixed as May 29, 2023.

Through this campaign, 84 posts will be filled in the Film and Television Institute of India. In which the posts of cameraman, film editor, make-up artist etc. are included. Talking about educational qualification, candidates should have Matriculation / SSC / ITI Certificate / Diploma / Degree in the relevant field and other prescribed qualifications and work experience from a recognized board / institute.

Age Range

The maximum age of the candidates applying for this campaign has been fixed at 25/27/30/40/50 years according to the post.

selection will be like this

Paper Based Test (PBT) / Skill Test will be organized for the selection of candidates for these posts. All questions in PBT will be multiple choice, for which 100 marks are fixed. In PBT, questions will be asked from subjects like General Knowledge, General English, General Intelligence & Reasoning, Computer etc.

Application fee will have to be paid

Candidates have to pay the application fee for the recruitment drive. The fee for this campaign has been fixed at Rs 1,000.

apply like this

* Step 1: First of all candidates go to the official website of FTII ftii.ac.in.
* Step 2: After that click on the recruitment link on the candidate homepage.
* Step 3: Then candidates fill the application form with required details.
* Step 4: After this candidates upload the required documents.
* Step 5: Now candidates pay the application fee.
* Step 6: Then download the candidate application form.
* Step 7: Finally candidate take out the print out of the application form

No comments:

Post a Comment