#RBsirUOR

Saturday, December 18, 2021

राजस्थान के संविदाकर्मियों के लिए बड़ी खबर, अब मिलेगा सरकारी कर्मचारी का दर्जा, पक्की होगी नौकरी jaipur-ashok-gehlot-decide-to-make-samvida-karmi-government-employee-7th-pay-commission-bonus-benefits-details

 Rajasthan News:  राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने राज्य के 1 लाख से अधिक संविदाकर्मियों (Contract workers) को निमयित करने की घोषणा कर दी है. राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि नई भर्ती में संविदाकर्मचारियों (rajasthan samvida karmi latest news) को प्राथमिकता देते हुए उन्हें एडजस्ट किया जाएगा. इसके दो तरीके हो सकते हैं. उन्हें आरक्षण देकर या कुछ प्रतिशत अंक बोनस के रूप में देकर. 



राजस्थान (Rajasthan) की कांग्रेस सरकार ने राज्य के 1 लाख से अधिक संविदाकर्मियों (Contract workers) के लिए खुशखबरी दी है. सरकार (Gehlot government) ने उनको निमयित करने की घोषणा कर दी है. हालांकि अभी ये तय होना बाकी है कि इनमें सरकार किनको संविदाकर्मी मानेगी और किसे छोड़ेगी, यह कुछ भी स्पष्ट नहीं है. यदि सरकार इन कर्मचारियों (Employee) को नौकरी में कोटा तय करती है तो इतने संविदाकर्मियों में उनकी संख्या बेहद कम होगी.

No comments:

Post a Comment