#RBsirUOR

Friday, December 10, 2021

60 लाख छात्रों के खाते में पैसे डालेगी सरकार, कितनी मिलेगी रकम, कहां करना होगा खर्च, जानें सबकुछ

 

Good News for School Student: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने वाला है. राज्य सरकार कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों के खाते में पैसा डालेगी. इसके लिए छात्रों का डाटा जुटाया जा रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा ये कवायद की जा रही है.


राजस्थान (Rajasthan) के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) छात्रों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी. कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. दरअसल राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को मुफ्त में यूनिफॉर्म (Free Uniform) देने का निर्णय लिया है. इसके लिए छात्र-छात्राओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. प्रदेश के करीब 60 लाख बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. सरकार ने इस साल यूनिफॉर्म का कलर भी बदलने का निर्णय लिया है.


सीधे अकाउंट में ट्रांसफर होंगे पैसे
बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कf यूनिफॉर्म राशि प्रत्येक स्टूडेंट के सीधे अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाएगी. दरअसल, यूनिफॉर्म में पैंट, शर्ट, स्कर्ट, सलवार आदि के साइज का पता नहीं रहता. ऐसे में बैंक खाते में ही रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जाएगी. विद्यार्थियों का जिला व स्कूलवार डेटा राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.


No comments:

Post a Comment