#RBsirUOR

Monday, November 22, 2021

#PATWAR_2021_OFFICIAL_ANSWERS-KEY राजस्थान पटवारी भर्ती की ऑफीशियल आंसर की जारी

 

ANS-KEY




 

पटवार सीधी भर्ती-2021 के मास्टर प्रश्न पत्र तथा  प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी

जयपुर, 22 नवंबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित पटवार सीधी भर्ती-2021, (प्रथम चरण परीक्षा कोडः 104A]द्वितीय चरण-परीक्षा कोडः 104B] तृतीय चरण परीक्षा कोडः 104C एवं चतुर्थ चरण-परीक्षा कोडः 104D के मास्टर प्रश्न पत्र तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुजी बोर्ड की वेबसाइट ( ऊपर ) पर जारी कर दी गयी है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी/ किन्हीं प्रश्न अथवा इसके/ इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 24 नवंबर समय 00ः01 बजे (मध्य रात्रि) से 26 नवंबर 23ः59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें। 

बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आईडी के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्तियों करनी है, भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेगी। 

उन्होेंने बताया कि आपत्तियों केवल एक बार ही ली जायेगी। आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऎसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। सदर्भ में पुस्तक का नाम लेखक/लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। 


No comments:

Post a Comment