यूनिवर्सिटी, कॉलेजों ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाकर रिजल्ट रिलीज कर दिया गया है।
यूनिवर्सिटी, कॉलेजों ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाकर रिजल्ट तक निकाल दिया है। लेकिन प्रमोट हुए प्रथम वर्ष के छात्रों काे अब तक रिजल्ट का इंतजार है। क्योंकि सरकार के आदेश पर प्रदेश की यूनिवर्सिटी, कॉलेजों के फ़र्स्ट ईयर के छात्रों काे 10वीं, 12वीं के अंकों के औसत के आधार पर प्रमाेट करना था।
लेकिन यूनिवर्सिटीज के पास छात्रों की 10वीं की मार्कशीट नही हाेने से करीब साढ़े 4 महीने बाद भी ज्यादातर जगह रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू नही हुई है। उच्च स्तरीय कमेटी के सुझावों के बाद सरकार ने 4 जुलाई काे यूनिवर्सिटीज काे बिन परीक्षा 10वीं, 12वीं के अंकाें के आधार पर रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। अब तक छात्रों से मार्कशीटें लेने का काम चल रहा है।
प्रदेश में 6 लाख से ज्यादा छात्रों को है अपने रिजल्ट का इंतजार
प्रदेश की यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में फ़र्स्ट ईयर में करीब 6 लाख से ज्यादा छात्र हैं। इनमें से 1.71 लाख छात्र सरकारी कॉलेजों में हैं। इसके अलावा राजस्थान यूनिवर्सिटी में 76,720 रेगूलर व 44,740 नाॅन काॅलेजिएट मिलाकर 1,21,460 छात्र हैं। जाेधपुर यूनिवर्सिटी में 37,185 रेगूलर व 7733 नाॅन काॅलेजिएट मिलाकर 44,918 छात्र हैं। अलवर यूनिवर्सिटी में 24 हजार रेगूलर व 9 हजार नाॅन काॅलेजिएट मिलाकर करीब 33 हजार छात्र हैं।
आरयू ने कई बार समय बढाया
प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष में करीब 1.21 लाख छात्र हैं। इनके रिजल्ट के लिए मार्कशीट मांगी गई थी, जिसके लिए कई बार समय बढ़ा दिया गया है। करीब 13,500 छात्रों की मार्कशीटें अभी तक जमा नही हुई है। जिसकी वजह से रिजल्ट अटका हुआ है। अब राजस्थान यूनिवर्सिटी ने फिर प्राप्तांक वेबसाइट पर अपलोड करने की डेट 24 नवंबर तक कर दी है।
सरकार के निर्देशानुसार छात्राें की 10वीं, 12वीं क्लास की मार्कशीट लेकर अंकाें के आधार पर रिजल्ट निकाला जाएगा। अभी तक सभी छात्राें की मार्कशीट नही आई है, इसलिए एक और माैका दिया गया है। -डाॅ. राकेश राव, परीक्षा नियंत्रक, आरयू
#Ru_first_year_result, #university_of_Rajasthan_first_year_result , #Uniraj_first_year_result 2021, #uor_first_year_result
Jalde se jalde result gosit kiya jaya
ReplyDelete