#RBsirUOR

Monday, January 27, 2020

पुरस्कार और सम्मान 2018 महत्वपूर्ण

पुरस्कार और सम्मान 2018

महत्वपूर्ण पुरस्कार 2018 मे जिसमे से बहुत से Questions आगामी परीक्षा मे पूछे जाएगे, प्रमुख भारतीय पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार तथा अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 Questions नीचे हमने उपलब्ध किए है, जिसे आपको ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है, जिसकी मदद से कुछ Questions Current Affairs Topic से पूछे जाएगे।


सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – दिव्या दत्ता(इरादा)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – फहाद फाजिल
सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर – ए. आर. रहमान ( मॉम)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – रिध्दि सेन ( नगर कीर्तन)
सर्वश्रेष्ठ नॉन फीचर फिल्म – वॉटर बेबी
नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन – धप्पा ( मराठी मूवी )
सर्वश्रेष्ठ फिल्म ( ऑल लैग्वेज) – विलेज रॉकस्टार ( असमिया )
सर्वश्रेष्ठ गायक – वसुदास ( मलयालम फिल्म विश्वरूपम मंसूर के गाने के लिए।
सर्वश्रेष्ठ गायिका – शशा तिरूपति
सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म – म्होरक्या (मराठी )
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – जयराज ( भयंकम )
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक ( गैर- फीचर फिल्म )- नगराज मंजुले
सामाजिक विषयों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म – आलोरूक्कम ( मलयालम)
स्पेशल मेंशन अवॉर्ड – सुनील मिश्रा ( सिनेमा पर उनके लेखों के लिए)
सर्वश्रेष्ठ बुक ऑन सिनेमा – बॉबी बाहेंगबाम द्वारा लिखी गई फिल्म मतमागी मणिपुर को
गैर – फीचर फिल्मो में स्पेशल फिल्म – फिल्म ए वेरी औल्ड मेन विद इनॉर्मस विंग्स एंट मन्डे
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक – कातरू वेलीइदई के लिए ए. आर. रहमान
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर – गणेश आचार्य ( टॉयलेट एक प्रैमकथा )
सर्वश्रेष्ठ फिल्मांकन – भयंकम ( मलयालम )
सर्वश्रेष्ठ संपादन – रीमा दास ( विलेज रॉक स्टार )
सर्वश्रेष्ठ गीतकरा – जे. एम. प्रहलाद ( मार्च 22)


ध्यान दे : नीचे दिए गए Facebook, Whatsapp बटन के माध्यम से आप इसे Share भी कर सकते है, एक Share से किसी को अच्छी जानकारी दे।

No comments:

Post a Comment