#RBsirUOR

Thursday, April 13, 2023

Sarkari Naukri: इस राज्य में होमगार्ड के बंपर पद पर निकली वैकेंसी, जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई

 Jharkhand Home Defence Corps Home Guard Recruitment 2023: झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स ने होमगार्ड के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को होम डिफेंस कॉर्प्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – recruitment.jharkhand.gov.in. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1501 पद पर भर्ती की जाएगी.


यहां जानिए जरूरी तारीखें

झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स के इन पद पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होगा 25 अप्रैल 2023 के दिन और इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 9 मई 2023.

अगर वैकेंसी डिटेल की बात करें तो कुल 1501 पद में से होमगार्ड (रुरल) के 1456 पद हैं और होमगार्ड (अर्बन) के 45 पद हैं.

कौन आवेदन कर सकता है

इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता एरिया के हिसाब से अलग है. वे कैंडिडेट्स जो रुरल एरिया के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनका सातवीं पास होना जरूरी है. जबकि जो कैंडिडेट्स अर्बन एरिया के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनका दसवीं पास होना जरूरी है. अगर एज लिमिट की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए 19 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

सेलेक्शन कैसे होगा

झारखंड होमगार्ड के इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फिजिकल टेस्ट्स, हिंदी एग्जाम और टेक्निकल एग्जाम के माध्यम से होगा.

आवेदन शुल्क कितना है

इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन ही जमा होगी. अन्य डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए नोटिस के लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

यहां क्लिक करके देखें नोटिस.


#Jharkhand_Home_Defense Corps #Home_Guard #Recruitment 2023: #Jharkhand Home Defense Corps has taken out recruitment for the bumper post of Home Guard. Those candidates who want to apply for these posts can fill the form after the #application link is activated. Also know that the applications will be online only. Applications made through any other means will not be accepted. For this, the candidates will have to visit the #official website of the Home Defense Corps, whose address is – recruitment.jharkhand.gov.in. A total of 1501 posts will be recruited through this recruitment process.

Know important dates here

Applications for these posts of Jharkhand Home Defense Corps have not started yet. The application link will be activated on 25 April 2023 and the last date to apply for these vacancies is 9 May 2023.

Talking about the vacancy details, out of total 1501 posts, there are 1456 posts for Home Guard (Rural) and 45 posts for Home Guard (Urban).

who can apply

The educational qualification to apply for these posts is different according to the area. Those candidates who want to apply for rural area, they must have 7th pass. While the candidates who want to apply for urban area, they must have 10th pass. If we talk about the age limit, then candidates from 19 to 40 years can apply for these vacancies.

how will be the selection

The selection of candidates for these posts of Jharkhand Home Guard will be done through physical tests, Hindi exam and technical exam.

how much is the application fee

To apply for these posts, candidates will have to pay an application fee of Rs 100. Application fee will be deposited online only. To see other details, you can visit the official website or you can also click on the link of the notice given below.

Click here to view the notice.

 देखें नोटिस.


#rb_sir_uor


No comments:

Post a Comment