#RBsirUOR

Monday, October 18, 2021

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थी 24 अक्टूबर तक करा सकते है कोचिंग संस्थान में परिवर्तन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए अभ्यर्थी 24 अक्टूबर तक पूर्व चयनित कोचिंग संस्थान के स्थान पर सूचीबद्ध संस्थानों में से अन्य संस्थानों का चयन कर सकते है।



सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियां उत्कृष्ट ढंग से  कराने के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 




डॉ. शर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत विभिन्न चरणों में प्रदेश में संचालित प्रसिद्ध संस्थाओं सहित कुल 45 संस्थान संस्थानों का चयन कर सूचीबद्ध किया गया है। एक लाख तीन हजार 86 अभ्यर्थियों के विभिन्न परीक्षाओं की कोचिंग हेतु आवेदन प्राप्त हुए है। जिनको लक्ष्य अनुरूप वरीयता के आधार पर चयन कर अभ्यर्थी द्वारा चिन्हित संस्थान में चिन्हित परीक्षाओं की कोचिंग करवाई जायेगी।




उन्होंने बताया कि योजना में कोचिंग संस्थानों का चयन विभिन्न चरणों में किये जाने के कारण अभ्यर्थियों को संस्था परिवर्तन करने का विकल्प अभ्यर्थी के आवेदन प्रोफाइल में दिया गया है।  24 अक्टूबर के बाद यह विकल्प स्वतः निष्प्रभावी हो जायेगा। 



No comments:

Post a Comment