#RBsirUOR

Friday, October 29, 2021

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021


Important Links

Apply Online

Link Activate 10/11/2021

Download Notification

Click Here

Join Our Telegram Page

Click Here

Official Website

Click Here




2021-10-29 Notice Regarding UG First Year Result 2021, University Of Rajasthan,Jaipur.

 

NOTICE

Exam 2021-10-29 Notice regarding important information for examination, University of Rajasthan, Jaipur.

 

NOTICE

Maharanai College 2021-10-29 Urgent Notice for Fee deposit of Re-admission form upto 30.10.2021 at Maharani College, UOR, Jaipur.

 

NOTICE

राजस्‍थान विद्युत निगम ने जूनियर असिस्‍टेंट, स्‍टेनोग्राफर, JLO, एकाउंटेंट और APO पदों के लिये आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

 

ADMIT-CARD


Tuesday, October 26, 2021

India Post Recruitment rajasthan 2021: भारतीय डाक सेवा ने राजस्थान में कई पदों पर निकाली भर्तियां, यहां जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया

 ऐसे उम्मीदवार जिनके पास खेल कोटा के तहत जरूरी योग्यताएं हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2021 है।  



भारतीय डाक सेवा ने राजस्थान पोस्टल सर्किल, जयपुर के लिए पोस्टमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टल असिस्टेंट और सॉटिंग असिस्टेंट के पदों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती को खेल कोटा के उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भारतीय डाक सेवा के आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जारी किया गया है। ऐसे उम्मीदवार जिनके पास खेल कोटा के तहत जरूरी योग्यताएं हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2021 है।  




भारतीय डाक सेवा भर्ती 2021 की रिक्तियां

इस भर्ती को तहत खेल कोटा के माध्यम से कुल 22 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें 9 पद पोस्टल असिस्टेंट के, 8 पद पोस्टमैन के और 5 पद मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए है। पोस्टल असिस्टेंट, सॉटिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष के बीच रखी गई है। वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है। उम्मीदवारों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे।



भारतीय डाक सेवा भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

1. आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करने की शुरुआत - 25 अक्तूबर 2021

2. आवेदन करने की आखिरी तारीख - 6 दिसंबर 2021

3. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 27 November 2021


क्या रहेगा वेतन?

1. पोस्टल असिस्टेंट और सॉटिंग असिस्टेंट के पद पर वेतन 25,500 से 81,100 रुपए के बीच रखी गई है।

2. पोस्टमैन के पद पर वेतन 21,700 से लेकर 69,100 के बीच रखी गई है।

3. मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए वेतन 18 हजार से लेकर 56,900 के बीच रखी गई है। 


भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

1. पोस्टल असिस्टेंट और सॉटिंग असिस्टेंट के पद पर चयन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बारहवीं पास होना जरूरी है। 

2. पोस्टमैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास बारहवीं की डिग्री और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। 

3. मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं की डिग्री और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। 


आवेदन करने का तरीका

योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन को अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर (भर्ती),ओ/ओ चीफ पोस्टमास्टर जनरल,सर्किल राजस्थान, सरदार पटेल मार्ग, सी-स्कीम,जयपुर - 302007 पर भेजना होगा। 


2021-10-26 Notice regarding The date of submission of online application form for all semester based (Arts / Science / Commerce) postgraduate and vocational courses II Semester Examination, (May) 2021, UoR, Jaipur.

 

NOTICE

2021-10-26 Notice regarding Date extended for filling UG Hostel admission form for session 2021-22. ( 2021-10-26 सत्र 2021-22 के लिए यूजी छात्रावास प्रवेश पत्र भरने की तिथि बढ़ाए जाने के संबंध में सूचना। )

 

NOTICE

Rajasthan College 2021-10-26 Notice regarding fee deposit for admission UG part-I (Pass Course & Hons.) students at Rajasthan College, UOR, Jaipur.

 

NOTICE

Sunday, October 24, 2021

संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है ?

A. 22/October
B. 23/October
C. 24/October
D. 25/October

राजीव गांधी  स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 5 नवम्बर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

 जयपुर, 24 अक्टूबर। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित विदेशी संस्थानों में उच्च अध्ययन की सुविधा मुहैया कराने के लिए शुरू की गई ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ (आरजीएस) योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी गई है। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी 5 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।



उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से प्रारम्भ हो चुकी है। इसके लिए 5 नवम्बर रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए विद्यार्थी के पास जनाधार कार्ड का होना आवश्यक है।



श्री भाटी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध 50 विश्वविद्यालयों से सत्र 2021-22 में अध्ययन के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त करने वाले राजस्थान के मूल निवासी विद्यार्थी इसके लिए पात्र होंगे। आवेदन विभाग की वेबसाइट http://hte.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ के तहत अपनी एसएसओ आईडी से लॉग इन कर किया जा सकता है। छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सूचना, अन्य बिंदु व नियम विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सूचनाओं का अवलोकन भी इस साइट पर कर सकते हैं। आवेदन सम्बन्धित किसी भी प्रकार के मार्ग-निर्देशन, सूचना एवं स्पष्टीकरण के लिए  jdacad1960@gmail.com  पर पत्र व्यवहार कर सकते हैं।



उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर गत 20 अगस्त को इस योजना की घोषणा की थी। विभाग ने तत्परता से कार्य करते हुए विस्तृत नियम बनाकर यह योजना इसी सत्र से लागू कर दी। इसके तहत ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड एवं स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय जैसी दुनिया की नामचीन 50 संस्थानों से स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी एवं पोस्ट डॉक्टोरल स्तर पर अध्ययन के लिए 200 मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों के यात्रा किराया, ट्यूशन फीस सहित सम्पूर्ण खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी।



Thursday, October 21, 2021

चूरू. राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu School Student Death Case) जिले में शिक्षक की पिटाई से बच्चे की मौत का मामला सामने आया है.

 Watch Full Video



स्कूल टीचर की पिटाई से मृत बच्चे का पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) सामने आया है. मासूम के मौत की वजह पिटाई से लिवर डैमेज बताई जा रही ह


Wednesday, October 20, 2021

RAS ADMIT CARD DOWNLOAD NOW

 

RAS ADMIT CARD 



#RAS_Admit_card_download

20 Oct, 2021 B.A. & B.Sc.-II Exam Postponed Notification

 

                        DOWNLOAD 

UNIVERSITY OF KOTA

Filling Online Hostel Admission Form of Rajasthan university 2021-22

 

Online Hostel Admission Form


Hostel Admission 2021-22



Important Instructions for Filling Online Hostel Admission Form


(i) सर्वप्रथम ऑनलाइन Registration करें एवं भुगतान (Rs. 100/-) करें , आपका NET ID and Password आपके ईमेल पर भेज दिया जायेगा , भुगतान करने के पश्चात ही आप LOGIN पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं| 
(ii) पेमेंट करने से पहले कृपया करके स्वयं के द्वारा भरी गयी इनफार्मेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ ले, पेमेंट करने के पश्च्यात इनपुट किये गए डाटा को परवर्तित नहीं किया जावेगा | 
(iii) कृपया करके ब्राउज़र से एक बार में एक ही फॉर्म फील करे एवं फॉर्म डाउनलोड करने के पश्च्यात लॉग आउट अवश्य करे | 

Attach the following documents along with Application Form:

  • Undertaking of Anti Ragging declaration by the applicant and father certificate.
  • Residence certificate, Marksheet, cast Certificate, Photo ID of candidate & father.
  • Affix latest pp size colored Photograph.
  • Original Certificates/Documents related to Concession/ Weightage (if claimed)

Important Instructions

  • Hard Copy of Hostel application form duly verified by the Principal/Deptt./Centre will be submitted in the respective Warden\'s Office.

Candidate Registration

  • Online Hostel Application Form has Following stages -
  • Start the procedure of Registration by creating login account [ Click Register]
  • In registration window enter your Full name, Father's Name, Mother's Name, Date of Birth ( As mentioned in your Secondary School Certificate),Sex, Mobile No. and a valid E-mail ID.

    Important Note : You can not change these entries at any stage

  • After completion of Registration process you will get " NetID" and "Password" on your email account you mentioned during the process of Registration.
    Important Note :If you donot get your NetID and Password in your Inbox. Please Check Spam/Junk folder of your E-Mail Account.

    Candidate Login

    • Using NetID and Password login from login Panel
    • Online Application Form has Following stages -
      • Step1 - Upload your Photograph 
        Important Note :Scan your PP size photograph in JPEG format and make sure that the size of the image file should not be greater than 200 KB.(the original file must be in .jpeg extension only, renaminng file extension as jpeg will not work
      • Step2 - Enter Your Personal Information
      • Step3 - Enter Your Contact Detail
      • Step4 - Enter Your Educational Qualification
    • Print Application Form by Clicking FINISH link available in Dashboard. (Note :Printing of Application Form requires Adobe Acrobat Reader)

    Download Certificate

     

    Download Certificate


    Tuesday, October 19, 2021

    सरकारी नौकरी:राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने 217 पदों पर निकाली भर्ती, 13 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई


    राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से डिप्टी मैनेजर और प्रोग्रामर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसके अनुसार कुल 217 पदों पर भर्ती की जाएंगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट- riico.onlinerecruit.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट काॅर्पोरेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 13 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया है।

    ऐसे करें आवेदन

    ऑफिशियल वेबसाइट-riico.onlinerecruit.in पर जाएं।

    वेबसाइट के होम पेज पर दिए RECRUITMENT लिंक पर क्लिक करें।

    इसके बाद Advertisement No.A 1(8) 378/ 2020 पर क्लिक करें।

    इसमें संबंधित पोस्ट के आगे दिए Click here to Apply पर क्लिक करें।

    अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें। 

    रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

    आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

    वैकेंसी डिटेल्स

    डिप्टी मैनेजर (इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट/टेक्निकल) – 8 पदप्रोग्रामर – 2 पदसहायक स्थल अभियंता (सिविल) – 49 पदसहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-द्वितीय- 23 पदकनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय- 16 पदकनिष्ठ अभियंता (पॉवर)- 3 पदअसिस्टेंट प्रोग्रामर – 2 पदआशुलिपिक – 19 पदड्रॉफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) – 15 पदकनिष्ठ सहायक – 80 पद

    सैलरी डिटेल्स

    डिप्टी मैनेजर (इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट/टेक्निकल)- 39,300 रुपये प्रतिमाह

    सहायक स्थल अभियंता (सिविल)- 26,500 रुपये प्रतिमाहप्रोग्रामर – 31,100 रुपये प्रतिमाह

    सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड 2- 26,500 रुपये प्रतिमाह

    कनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय- 26,500 रुपये प्रतिमाह

    कनिष्ठ अभियंता (पॉवर)- 26,500 रुपये प्रतिमाह

    असिस्टेंट प्रोग्रामर- 23,700 रुपये प्रतिमाह

    आशुलिपिक- 23,700 रुपये प्रतिमाह

    ड्रॉफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल)- 18,500 रुपये प्रतिमाह

    कनिष्ठ सहायक- 15,100 रुपये प्रतिमाह


    आवेदन शुल्क

    ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें।

    RSMSSB Exam 2021: फायरमैन, सहायक अग्निशमन अधिकारी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

    इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2022 को किया जाएगा.

    BA PART-I EXAM.-2021 Result ( Uniraj BA First year Result ) download

     

    RU B.A. FIRST YEAR RESULT


     


    #Rajasthan_university_BA_first_year_Result_download

    #uniraj_BA_first_year_Result_download

    #R_u_BA_first_year_Result_download

    #uor_BA_first_year_Result_download

    Monday, October 18, 2021

    मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थी 24 अक्टूबर तक करा सकते है कोचिंग संस्थान में परिवर्तन

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए अभ्यर्थी 24 अक्टूबर तक पूर्व चयनित कोचिंग संस्थान के स्थान पर सूचीबद्ध संस्थानों में से अन्य संस्थानों का चयन कर सकते है।



    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियां उत्कृष्ट ढंग से  कराने के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 




    डॉ. शर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत विभिन्न चरणों में प्रदेश में संचालित प्रसिद्ध संस्थाओं सहित कुल 45 संस्थान संस्थानों का चयन कर सूचीबद्ध किया गया है। एक लाख तीन हजार 86 अभ्यर्थियों के विभिन्न परीक्षाओं की कोचिंग हेतु आवेदन प्राप्त हुए है। जिनको लक्ष्य अनुरूप वरीयता के आधार पर चयन कर अभ्यर्थी द्वारा चिन्हित संस्थान में चिन्हित परीक्षाओं की कोचिंग करवाई जायेगी।




    उन्होंने बताया कि योजना में कोचिंग संस्थानों का चयन विभिन्न चरणों में किये जाने के कारण अभ्यर्थियों को संस्था परिवर्तन करने का विकल्प अभ्यर्थी के आवेदन प्रोफाइल में दिया गया है।  24 अक्टूबर के बाद यह विकल्प स्वतः निष्प्रभावी हो जायेगा। 



    Exam 2021-10-18 Notice regarding Postponed University exam on dated 23.10.2021.

     

    NOTICE

    Saturday, October 16, 2021

    Comments करे

    आपकी पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसी है ?


    क्या आपने एडमिट कार्ड Download कर लिया है?


    आप इस Paper के बारे में क्या सोचते हो ?


    Comments करे !




    Wednesday, October 13, 2021

    शीघ्रलिपिक संयुक्त भर्ती परीक्षा-2018 फेज- II, आशुलिपिक परीक्षण परीक्षा 29 से 31 अक्टूबर, 2021 तक होगी ऑनलाईन आयोजित

     जयपुर, 13 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शीघ्रलिपिक संयुक्त भर्ती परीक्षा-2018 की फेज-प्प् की अंग्रेजी/हिन्दी आशुलिपिक परीक्षण परीक्षा 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाईन आयोजित की जाएगी।



    बोर्ड अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी/हिन्दी प्रतिलेखन एवं टंकण हेतु पहले अभ्यर्थी द्वारा स्वयं का कम्प्यूटर लाने के निर्देश दिए गए थे, किन्तु व्यावहारिकता एवं एकरूपता बनाये रखने की दृष्टि से अभ्यर्थी को परीक्षा में बोर्ड द्वारा कम्प्यूटर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर श्रेणी के अभ्यर्थी हेतु 450 रुपये, राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर व अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रिमीलेयर श्रेणी के अभ्यर्थी हेतु 350 रुपये तथा समस्त विशेष योग्यजन तथा राज्य के अनुजाति, अनुजनजाति के अभ्यर्थी हेतु 250 रुपये परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। 



    उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क ई-मित्र के माध्यम से अथवा स्वयं की SSO ID  पर उपलब्ध शीघ्रलिपिक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के Admit Card Section पर जाकर 22 अक्टूबर से जमा करवाकर अपना ई-प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है। 



    इस ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट का लिंक 14 अक्टूबर से इस वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। 


    #revaluation_form 2021-10-13 Notice regarding revaluation form Exam 2021, University of Rajasthan, Jaipur.

     

    NOTICE

    Registrar 2021-10-12 List of (Two year B.Ed. and Four year integrated B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. Colleges for the PTET Counseling 2021-22.

     

    NOTICE

    exam 2021-10-12 Regarding to organize practical/internal/project exam- 2021 of IV, VI,VIII & X Semester.

     

    NOTICE

    आपका B.A Final Year का Result कैसा रहा ?

     Comments करे !

    Tuesday, October 12, 2021

    RSMSSB #Patwari_Admit_Card_download 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड

     

    PATWARI ADMIT CARD



    पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021, 

    15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी पंजीबद्ध,

    23 से 24 अक्टूबर 2021 तक होगी परीक्षा 




    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23 से 24 अक्टूबर 2021 तक होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 की सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। परीक्षा हेतु पंजीबद्ध कुल 15 लाख 62 हजार 905 अभ्यर्थियों में से 5 लाख 2 हजार 307 महिला पंजीबद्ध हैं। 

    पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 कार्यक्रम

    23 अक्टूबर( शनिवार) को प्रथम चरण की परीक्षा प्रातः 8ः30 से 11ः30 तथा इसी दिन द्वितीय चरण की परीक्षा दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे आयोजित होगी।

    24 अक्टूबर (रविवार) को तृतीय चरण की परीक्षा प्रातः 8ः30 से 11ः30 तथा इसी दिन चतुर्थ चरण की परीक्षा दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे आयोजित होगी।

    बोर्ड सचिव श्री हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में अवांछित सामग्री ले जाने का प्रयास करने, नकल करने, अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने अथवा प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त की जाकर बोर्ड द्वारा आगामी समय में आयोजित परीक्षाओं में एक निश्चित अवधि से लेकर आजीवन अवधि तक के लिए प्रतिबंधित किये जा सकते हैं। उन पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम 1992 के अन्तर्गत एफ.आई. आर भी दर्ज करवायी जायेगी।

    बोर्ड द्वारा सलाह दी गई है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें एवं बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही परीक्षा केन्द्र पर आएं। परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार के कीमती सामान, आभूषण एवं परम्परागत आभूषण, मोबाईल सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान अथवा ऎसी वस्तु जो परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय साथ ले जाना अनुमत नहीं है।

    निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्धारित नॉर्मस अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी एवं वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी, आन्तरिक सर्तकता दल, प्रत्येक केन्द्र पर ऑब्जरवर आदि लगाये जायेंगे जो स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे तथा उप संयोजकों, केन्द्राधीक्षकों परीक्षा कक्ष अभिजागरों, परीक्षा से सम्बद्ध सरकारी एवं प्राइवेट कार्मिक पर कड़ी निगरानी रखेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र के आस-पास की कर उनके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्यवाही इन सतर्कता दलों द्वारा की जायेगी।


    Exam 2021-10-12 Notice regarding Date extend of online filling marks of 10th and 12th.

     

    NOTICE

    Monday, October 11, 2021

    Exam 2021-10-11 Notice for examination centres.

     

    NOTICE

    Exam 2021-10-11 Special instructions regarding the use of mobile phones/Other devices by the invigilators/employees in the examination center premise/room.

     

    NOTICE

    Exam 2021-10-11 Regarding conducting practical/internal examination- 2021 of regular/Non-collegiate/Ex-student/Due of second year graduate and regular/Non-collegiate and Anandum (Regular Previous) of previous postgraduate students.

     

    NOTICE

    MPAT, Convener 2021-10-11 Notification for extension of last date for online application for UNIRAJ MPAT 2019 & 2020 and also postponement of UNIRAJ MPAT 2019 & 2020 examination till further notice.

     

    NOTICE

    Rajasthan College 2021-10-11 Notice for UG part-I students of music, Sanskrit, dramatics and urdu subjects in Rajasthan College.

     

    NOTICE

    University Rajasthan College 2021-10-11 Notice regarding practical examination of music department of Rajasthan College, University of Rajasthan, Jaipur.

     

    NOTICE