#RBsirUOR

Friday, September 10, 2021

Portal started for online application from candidates under #Chief_Minister_Anupriti_Coaching_Scheme

 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल प्रारम्भ



जयपुर 09 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि SJMS SMS APP. पोर्टल पर इस योजना की समस्त जानकारी उपलब्ध है।



उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग करने हेतु वर्ष 2021-22 के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 10 सितम्बर से 24सितम्बर तक आमंत्रित किये गये  है। इस योजनान्तर्गत पात्र अभ्यर्थी कोचिंग किये जाने हेतु अपने आवेदन sso portal (https://sso.rajasthan.gov.in)द्वारा SJMS SMS APP. पर 24 सितम्बर तक भेज सकते हैं। 


इच्छुक पात्र कोचिंग संस्थान भी अपने संस्थानो के पंजीयन हेतु 24 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजना एवं पात्रता का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर प्रदश्रित है। 

No comments:

Post a Comment